Bollywood Retro: 'मैं उन्हें बाहर नहीं आने दूंगा...',जब यश चोपड़ा ने कर दिया रानी मुखर्जी के पैरेंट्स को कमरे में बंद! ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11979762

Bollywood Retro: 'मैं उन्हें बाहर नहीं आने दूंगा...',जब यश चोपड़ा ने कर दिया रानी मुखर्जी के पैरेंट्स को कमरे में बंद! ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Rani Mukerji Interview: फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने एक बार रानी मुखर्जी के पैरेंट्स को एक कमरे में बंद कर दिया था. इस बात का खुलासा रानी मुखर्जी ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.

रानी मुखर्जी और यश चोपड़ा

Rani Mukerji and Yash Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के पैरेंट्स को एक कमरे में बंद कर दिया था. जी हां...रानी मुखर्जी ने खुद इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था. रानी मुखर्जी ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यश चोपड़ा फिल्म्स की तरफ से उन्हें 'साथिया' ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने रोल रिजेक्ट कर दिया था. जिसके बाद यश चोपड़ा ने एक्ट्रेस के पैरेंट्स को कमरे में बंद कर दिया था. 
 
8 महीने तक रानी मुखर्जी ने नहीं किया काम

रानी मुखर्जी ने एक पुराने इंटरव्यू में नेटवर्क 18 को बताया था कि यश चोपड़ा ने उन्हें 'साथिया' फिल्म ऑफर की थी. लेकिन फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने मना कर दिया. रानी मुखर्जी ने इंटरव्यू में बताया था, मुझसे दोस्ती करोगी के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने 8 महीने तक काम नहीं किया था, वह उस दौरान काम के लिए लगातार मना कर रही थीं. रानी का कहना था- 'मेरी मां को लगता था मैं पागल हो गई हूं क्योंकि जो भी मुझे ऑफर किया जा रहा है, उसे मैं ना, ना, ना कर रही हूं.' रानी ने बताया, तब वह कुछ नहीं कर रही थीं और घर पर बैठी रहती थीं.

क्यों किया यश चोपड़ा ने एक्ट्रेस के पैरेंट्स को कमरे में बंद?

रानी मुखर्जी ने इंटरव्यू में बताया था, 'बहुत से क्रिटिक्स ने उस दौरान लिखा कि मेरा करियर खत्म हो गया है. मैं उससे ओके थी क्योंकि मुझे लगता था वह शायद ठीक हैं लेकिन मैं हार नहीं मानने वाली थी. मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसमें मेरा दिल विश्वास करे. तब किस्मत से साथिया आई. और अंकल (यश चोपड़ा) ने मेरे पैरेंट्स को अपने ऑफिस बुलाया. मेरे पैरेंट्स गए और यश अंकल से कहा- रानी इस फिल्म को नहीं करना चाहती. तब यश अंकल ने मुझे फोन किया और कहा- बेटा तुम बहुत बड़ी गलती कर रही हो, मैंने अपने कमरे के दरवाजे बंद कर दिए हैं और तुम्हारे पैरेंट्स को तब तक बाहर नहीं निकलने दूंगा, जब तक तुम हां नहीं कर देती.' रानी मुखर्जी ने अपनी बात पूरी करते हुए फिर कहा, 'मैं शुक्रगुजार हूं उन्होंने यह किया.'

Trending news