कई दशकों तक अपने अभिनय से सबको हंसाने वाले सूरमा भोपाली (Soorma Bhopali) सबको बहुत याद आएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: 1951 में बी.आर. चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले जगदीप (Jagdeep) ने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. वे बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याओं से परेशान थे. लगभग 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले जगदीप को 'शोले' और 'अंदाज अपना अपना' में निभाए गए उनके किरदारों के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने दिवंगत कॉमेडियन जगदीप को याद कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'जगदीप साहब के जाने का दुखद समाचार सुना. स्क्रीन पर उनको देखकर हमेशा बहुत आनंद आता था. वे दर्शकों के लिए इतना मजा लेकर आते थे. जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जगदीप साहब की आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थना.'
Heard the sad news of Jagdeep Saab’s demise. Always enjoyed watching him on screen. He brought so much joy to the audience. My deepest condolences to Jaaved and all members of the family. Prayers for Jagdeep Saab’s soul
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 8, 2020
एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी जगदीप साहब की याद में सोशल मीडिया पर लिखा, 'आप शांति में रहें जगदीप साहब! बचपन में देखी गईं आपकी सभी फिल्मों और प्रदर्शन की यादों के लिए आपका शुक्रिया. हम सब आपको याद करेंगे. परिवार के प्रति संवेदना.'
Rest in peace Jagdeep sahab !! Thank you for all the memories that I have watching your films and performances in my childhood!! You will be missed by us all!! Condolences to the family!!!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 8, 2020
जगदीप के अभिनय और इंडस्ट्री को दिए गए योगदान को भुला पाना आसान नहीं है. आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'RIP जगदीप सर! इंडस्ट्री में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. यादों के लिए शुक्रिया.'
RIP #Jagdeep sir!
Your contribution to the industry will always be remembered. Thank you for the laughs. Thank you for the memories. pic.twitter.com/yzLdD7qWfy— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 8, 2020
बॉलीवुड के जाने-माने क्रिटिक तरण आदर्श ने लिखा, 'RIP जगदीप साहब! कई दशकों तक हिन्दी फिल्मों का अहम हिस्सा रहे... आइकॉनिक फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया.. और फिर सूरमा भोपाली नाम की एक फिल्म का निर्देशन कर दिया. परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं.'
RIP veteran actor #Jagdeep sahab... An integral part of #Hindi movies for several decades... Enacted the role of #SoormaBhopali in the iconic film #Sholay and later, directed a film titled #SoormaBhopali... Heartfelt condolences to the family. pic.twitter.com/f2R0zOQtsh
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2020
रणदीप हुड्डा ने जगदीप जाफरी के निधन पर ट्वीट किया. 'RIP जगदीप साहब.. मनोरंजन के लिए शुक्रिया.'
Rest in peace #Jagdeep saab .. thank you for all the entertainment pic.twitter.com/S4uTY8kyyp
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 8, 2020
जगदीप साहब को भुला पाना आसान नहीं होगा.
ये भी देखें-