कोरोना वायरस: डोनेशन कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स के लिए PM Modi ने Tweet कर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1661650

कोरोना वायरस: डोनेशन कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स के लिए PM Modi ने Tweet कर कही ये बड़ी बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को एक ट्वीट करके भारतीय सितारों को धन्यवाद कहा है.

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती नजर आ रही है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में अब तक फिल्म जगत का बड़ा सहयोग मिला है. अक्षय कुमार से लेकर बॉलीवुड से जुड़े कई दिग्गज पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में लाखों और करोड़ों रुपये दान कर चुके हैं. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को एक ट्वीट करके भारतीय सितारों को धन्यवाद कहा है.

  1. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है
  2. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है
  3. 35 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है

ट्वीट कर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय सितारे देश के लोगों की सेहत के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. जागरूकता से लेकर पीएम रिलीफ फंड में सहयोग करने तक, ये सितारे महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं. धन्यवाद नाना पाटेकर, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी.'

बता दें, कोरोना वायरस की महामारी से भारत सहित दुनियाभर में दहशत का माहौल है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती नजर आ रही है. मंगलवार देर रात सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है. 35 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है. 123 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news