Deepak Tijori: 30 साल पहले भी हुए थे धोखे का शिकार, खुद लिखी कहानी के Baazigar बनने से चूके, खुली Shahrukh Khan की किस्मत!
Deepak Tijori Latest News: अभिनेता दीपक तिजोरी का नाम इस वक्त काफी चर्चा में है. अभिनेता से निर्देशक बन चुके दीपक ने प्रोड्यूसर पर उनके साथ 2.6 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. लेकिन 30 साल पहले भी दीपक धोखे का शिकार हुए थे और ये किस्सा जुड़ा है फिल्म बाजीगर से.
Trending Photos
)
Deepak Tijori and Baazigar: दीपक तिजोरी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. कुछ फिल्मों में तो वो लीड रोल में भी दिखें ये बात और है कि वो फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसमें अगर दीपक मुख्य भूमिका में आ जाते तो शायद उनकी किस्मत पलट जाती. वो फिल्म थी बाजीगर (Baazigar). आप सोच रहे होंगे कि भला बाजीगर और दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) का क्या कनेक्शन. वो रोल तो बना ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए था. लेकिन ठहरिए जनाब...हकीकत आपकी समझ से बिल्कुल परे है. 30 साल पहले भी दीपक तिजोरी बड़ा धोखा खा चुके हैं.