Trailer : 'मिर्जापुर' के बाद 'मिलन टॉकीज' में दिखेगी अली फजल की बकैती और बदमाशी
trendingNow1500542

Trailer : 'मिर्जापुर' के बाद 'मिलन टॉकीज' में दिखेगी अली फजल की बकैती और बदमाशी

ट्रेलर को देखकर लगता है कि ये एक देसी एक्शन फिल्म होगी जिसमें लव स्टोरी का तड़का लगाया गया है. 

Trailer : 'मिर्जापुर' के बाद 'मिलन टॉकीज' में दिखेगी अली फजल की बकैती और बदमाशी

नई दिल्ली : एक्टर अली फजल बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुके हैं. पिछले साल आई वेब सीरीज मिर्जापुर में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अली फजल की अपकमिंग फिल्म 'मिलन टॉकीज' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखकर लगता है कि ये एक देसी एक्शन फिल्म होगी जिसमें लव स्टोरी का तड़का लगाया गया है. ‘मिलन टॉकीज’ को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली है.

अली फजल ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि प्यार को देसी अंदाज में महसूस करें. बकैैती और बदमाशी के साथ देखें मिलन टॉकीज. 

‘मिलन टॉकीज’ के ट्रेलर को देखकर तिग्मांशु धुलिया की पहली  'हासिल' की याद आती है. इस फिल्म में सिकंदर खेर विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. अली फजल के अलावा फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ आशुतोष राणा, सिकंदर खेर और ऋचा सिन्हा जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं तिग्मांशु धुलिया फिल्म में अली फजल के पिता का रोल प्ले करते दिख रहे हैं.

Trending news