अर्जुन संग ब्रेकअप की चर्चा के बीच, मलाइका अरोड़ा की वायरल हुई दिशा पाटनी के 'बॉयफ्रेंड' संग सेल्फी, जानें आखिर चक्कर क्या है?
Advertisement
trendingNow12273193

अर्जुन संग ब्रेकअप की चर्चा के बीच, मलाइका अरोड़ा की वायरल हुई दिशा पाटनी के 'बॉयफ्रेंड' संग सेल्फी, जानें आखिर चक्कर क्या है?

Aleksandar Alex viral Selfie with Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें लगातार आ रही हैं. किसी का कहना है रिश्ता टूट गया है तो उनकी पूर्व मैनेजर कह रही हैं कि ऐसा नहीं है. इस बीच अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ मलाइका की फोटो वायरल हो रही है.

मलाइका अरोड़ा की वायरल हुई दिशा पाटनी के 'बॉयफ्रेंड' संग सेल्फी

हाल में ही मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. कहा गया कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. फिर मलाइका की पूर्व मैनेजर ने इन बातों को खारिज किया और कहा कि वह दोनों अब भी साथ में हैं. अब असली बात क्या है ये तो मलाइका और अर्जुन ही बता सकते हैं. जिन्होंने रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. इस बीच मलाइका अरोड़ा की दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर वायरल हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अलग ही चर्चा चल पड़ी.

ये तस्वीर खुद अलेक्जेंडर एलेक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. ये एक थ्रोबैक सेल्फी है जिसमें मलाइका उनके साथ पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो को देख फैंस गपशप करने लगे कि आखिर चल क्या रहा है. कब मलाइका और अर्जुन खुद अपने रिश्ते को लेकर रिएक्ट करेंगे.

अलेक्जेंडर एलेक्स और हीरोइनों के साथ कनेक्शन

fallback
वैसे अलेक्जेंडर एलेक्स लगातार बॉलीवुड हीरोइनों के साथ स्पॉट होते हैं. दिशा पाटनी से लेकर नताश स्टेनकोविक संग उनकी अच्छी दोस्ती हैं. हाल में ही उन्हें 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी संग भी स्पॉट किया गया था.

अलेक्जेंडर एलेक्स  का दिशा पाटनी संग दोस्ती
अलेक्जेंडर एलेक्स पहली बार सुर्खियों में तब आए जब उन्हें दिशा पाटनी के साथ कई बार स्पॉट कियाग या. इतना ही नहीं, हैडलाइन में वह तब छाए जब उन्होंने दिशा पाटनी के चेहरे का टैटू अपनी बाजू पर गुदवाया. तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई. हालांकि दोनों खुद को एक दूसरे का सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं.

मलाइका अरोड़ा का रिश्ता
वहीं बात करें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की तो दोनों पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में हैं. साल 2018 से दोनों ने डेटिंग शुरू की और साल 2019 में अपना रिश्ता पब्लिक किया. हाल में ही खबरें आई थीं कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है मगर दोनों ने इसपर रिएक्ट नहीं किया.

नहीं हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप, 5 साल का प्यार अभी भी बरकरार

 

ब्रेकअप की खबरें
शुक्रवार को इन अफवाहों पर मलाइका अरोड़ा की पूर्व मैनेजर ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि अर्जुन और मलाइका अभी भी साथ है. दोनों रिश्ते में खुश हैं. बाकी सब अफवाह है. इससे पहले 2022 में भी दोनों के ब्रेकअप की अफवाह उड़ चुकी है.

Trending news