दिशा पटानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी इस हेल्थ प्रोब्लम को शेयर करके सभी को चौंक दिया है...
Trending Photos
नई दिल्ली: लंबे समय से सोशल मीडिया पर दिशा पटानी के फिटनेस वीडियो और जिम की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. वह बॉलीवुड की सबसे फिट हीरोइनों में से एक हैं. उनके फिटनेस वीडियो और मोटिवेशनल जिम क्लिप्स लोगों को क्रेजी करते रहते हैं. लेकिन अब दिशा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दिशा इन दिनों एक बड़ी बीमारी का शिकार हैं. इस बात को खुद दिशा ने बताया है.
दिशा पटानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी इस हेल्थ प्रोब्लम को शेयर करके सभी को चौंक दिया है. जब उन्होंने बताया कि बाहर काम करने के दौरान सिर में चोट लगने के कारण उन्हें मैमोरी लॉस हुआ है.
हमारी सहयोगी वेबसाइड बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम के अनुसार दिशा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने अपने जीवन के छह महीने खो दिए, क्योंकि मुझे कुछ भी याद नहीं था." लेकिन इससे भी आश्चर्यजनक बात यह है कि इस बड़े झटके के बावजूद इस स्टार ने अपनी डेटी ट्रेनिंग को जारी रखा.
इसकी वजह बताते हुए दिशा ने बताया कि यह फिटनेस ट्रेनिंग इसलिए चालू रही क्योंकि फिटनेस उनके लिए सबसे पहले आता है. दिशा ने कहा, "जब मैं शूटिंग नहीं कर रही होती हूं, तो मैं सप्ताह में जिमनास्टिक और एमएमए का अभ्यास करने के बीच वैकल्पिक रूप से काम करती हूं. एमएमए अपेक्षाकृत आसान है. लेकिन जिमनास्टिक के लिए, आपको हिम्मतवाला और रेग्युलर दोनों होना चाहिए. मैं हूं वहां पहुंचने में थोड़ा समय लगा है. इसलिए इस नियम को तोड़ नहीं सकती.''
गौरतलब है कि दिशा भी अपने बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की तरह एक फिटनेस फ्रीक हैं जो अक्सर जिम में समय गुजारती पाई जाती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा को आखिरी बार सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' में देखा गया था, जो 5 जून, 2019 को ईद पर रिलीज हुई थी. फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था. वह जल्द ही दिशा मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म 'मलंग' में दिखाई देंगीं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं.