Divya Bharti की मौत आज भी है मिस्ट्री! उस रात कौन था उनके साथ, आखिर कैसे हुआ वो दर्दनाक हादसा?
topStories1hindi1586114

Divya Bharti की मौत आज भी है मिस्ट्री! उस रात कौन था उनके साथ, आखिर कैसे हुआ वो दर्दनाक हादसा?

Divya Bharti Birth Anniversary: बॉलीवुड की वो हसीन एक्ट्रेस जिसने अपनी खूबसूरती से लाखों को कायल बना दिया था, आज भी उसका नाम हर किसी की जुबां पर चढ़ा है. आइए, यहां जानते हैं दिव्या भारती (Divya Bharti) के बारे में कुछ अनसुने किस्से. 

Divya Bharti की मौत आज भी है मिस्ट्री! उस रात कौन था उनके साथ,  आखिर कैसे हुआ वो दर्दनाक हादसा?

Divya Bharti Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) ने केवल 2 साल के फिल्मी करियर में 12 फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने 90 के दशक के उस दौर में हर हीरोइन को पीछे छोड़ अपना ऐसी पहचान बनाई जिसे आज भी दुनिया याद करती है. दुख की बात यह है कि काबिल और खूबसूरत हीरोइन दिव्या भारती (Divya Bharti Birthday) आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं वह बेहद ही कम उम्र में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं और इस दुनिया को अलविदा कह गईं. 


लाइव टीवी

Trending news