'सत्यमेव जयते' स्टाइल में Divya Khosla ने मनाया जन्मदिन, अलग रूप में आईं नजर
topStories1hindi789839

'सत्यमेव जयते' स्टाइल में Divya Khosla ने मनाया जन्मदिन, अलग रूप में आईं नजर

दिव्या खोसला कुमार भी दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह अपना काम शुरू कर चुकी हैं. सत्यमेव जयते 2 फिल्म की सेट पर उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

'सत्यमेव जयते' स्टाइल में Divya Khosla ने मनाया जन्मदिन, अलग रूप में आईं नजर

नई दिल्ली: दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह अपना काम शुरू कर चुकी हैं. सत्यमेव जयते 2 (satyamev jayate 2) फिल्म के सेट पर अपने हजबैंड और टी-सीरीज (T-Series) के कर्ताधर्ता भूषण कुमार (Bhushan Kumar), निर्देशक मिलाप जावेरी (Milap Javeri) और फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ दिव्या ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. दिव्या के लिए यह ओकेजन इसलिए भी अहम था, क्योंकि वह काफी समय के बाद सेट पर नजर आईं. हालांकि, इस बीच उनकी एक एलबम 'तेरी आंखों' में काफी मशहूर हुई है.


लाइव टीवी

Trending news