कोरोना मरीजों की खुशी के लिए डॉक्टर ने किया 'घुंघरू' डांस, ऋतिक रोशन भी हुए मुरीद
Advertisement

कोरोना मरीजों की खुशी के लिए डॉक्टर ने किया 'घुंघरू' डांस, ऋतिक रोशन भी हुए मुरीद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये गाना जब ऋतिक रोशन के पास पहुंचा तो वो हैरान रह गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'डॉक्टर अरुप से कहिए मैं बहुत जल्द उनसे डांस स्टेप्स सीखने वाला हूं, ताकि किसी दिन असम में उनके जैसा बेहतरीन डांस कर पाऊं... अद्भुत जिंदादिली...

स्रोत: ट्विटर

सिलचर/नई दिल्ली: असम के एक डॉक्टर अरुण सेनापति (Doctor Arun Senapati) का डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो में वो 'घुंघरू' गाने पर डांस कर रहे हैं. ये गाना साल 2019 में आई 'वॉर' फिल्म का है, जो डांस के बादशाह ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पर फिल्माया गया था. इस डांस वीडियो को देखने के बाद खुद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी डॉक्टर अरुण सेनापति के फैन बन गए.

  1. असम के डॉक्टर अरुण सेनापति का डांस वीडियो वायरल
  2. मरीजों को सकारात्मक माहौल देने के लिए किया था डांस
  3. डॉक्टर के डांस से काफी प्रभावित हुए ऋतिक रोशन

कोरोना संक्रमित मरीजों को खुश करने के लिए डांस
दरअसल, डॉक्टर अरुण ने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों में सकारात्मकता जगाने के लिए डांस करने का फैसला लिया था. जिसे उनके सहकर्मियों ने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. डॉक्टर अरुण सेनापति के डांस का वीडियो उनके साथी डॉक्टर सैय्यद फैज़ान अहमद ने 2 दिन पहले ही साझा किया था. उन्होंने लिखा, 'मिलिए मेरे ड्यूटी सहकर्मी डॉक्टर अरुप सेनापति से जो कि असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में ईएनटी सर्जन हैं. वह कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों को खुश करने के लिए उनके सामने डांस कर रहे हैं.' इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.

ऋतिक रोशन बने फैन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये गाना जब ऋतिक रोशन के पास पहुंचा तो वो हैरान रह गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'डॉक्टर अरुप से कहिए मैं बहुत जल्द उनसे डांस स्टेप्स सीखने वाला हूं, ताकि किसी दिन असम में उनके जैसा बेहतरीन डांस कर पाऊं... अद्भुत जिंदादिली...

Video-

Trending news