सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये गाना जब ऋतिक रोशन के पास पहुंचा तो वो हैरान रह गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'डॉक्टर अरुप से कहिए मैं बहुत जल्द उनसे डांस स्टेप्स सीखने वाला हूं, ताकि किसी दिन असम में उनके जैसा बेहतरीन डांस कर पाऊं... अद्भुत जिंदादिली...
Trending Photos
सिलचर/नई दिल्ली: असम के एक डॉक्टर अरुण सेनापति (Doctor Arun Senapati) का डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो में वो 'घुंघरू' गाने पर डांस कर रहे हैं. ये गाना साल 2019 में आई 'वॉर' फिल्म का है, जो डांस के बादशाह ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पर फिल्माया गया था. इस डांस वीडियो को देखने के बाद खुद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी डॉक्टर अरुण सेनापति के फैन बन गए.
कोरोना संक्रमित मरीजों को खुश करने के लिए डांस
दरअसल, डॉक्टर अरुण ने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों में सकारात्मकता जगाने के लिए डांस करने का फैसला लिया था. जिसे उनके सहकर्मियों ने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. डॉक्टर अरुण सेनापति के डांस का वीडियो उनके साथी डॉक्टर सैय्यद फैज़ान अहमद ने 2 दिन पहले ही साझा किया था. उन्होंने लिखा, 'मिलिए मेरे ड्यूटी सहकर्मी डॉक्टर अरुप सेनापति से जो कि असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में ईएनटी सर्जन हैं. वह कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों को खुश करने के लिए उनके सामने डांस कर रहे हैं.' इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
Meet my #COVID duty colleague Dr Arup Senapati an ENT surgeon at Silchar medical college Assam .
Dancing infront of COVID patients to make them feel happy #COVID19 #Assam pic.twitter.com/rhviYPISwO— Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) October 18, 2020
ऋतिक रोशन बने फैन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये गाना जब ऋतिक रोशन के पास पहुंचा तो वो हैरान रह गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'डॉक्टर अरुप से कहिए मैं बहुत जल्द उनसे डांस स्टेप्स सीखने वाला हूं, ताकि किसी दिन असम में उनके जैसा बेहतरीन डांस कर पाऊं... अद्भुत जिंदादिली...
Tell Dr Arup I’m gonna learn his steps and dance as good as him someday in Assam . Terrific spirit . https://t.co/AdBCarfCYO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 19, 2020
Video-