Farah khan Shah Rukh Khan: फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार को निधन हो गया. 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसे लीं. फराह खान की मुश्किल घड़ी में उनसे मिलने उनके अजीज दोस्त शाहरुख खान भी पहुंचे. इस दौरान मां के गुजरने के बाद पहली बार फराह खान स्पॉट हुईं.
Trending Photos
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. उनकी मां का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. फराह खान के भाई साजिद खान हैं जिन्होंने हाउसफुल जैसी फिल्म बनाई है. 26 जुलाई 2024 को फराह खान की मां मेनका ईरानी ने आखिरी सांसें ली. शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन फराह खान के घर सेलेब्स का तांता देखने को मिला. शाहरुख खान, गौरी खान भी फराह से मिलने पहुंचे. ओम शांति ओम और न्यू ईयर जैसी फिल्म में फराह और शाहरुख ने साथ में काम किया है. दोनों असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त हैं.
मां के गुजरने के बाद फराह खान पहली बार नजर भी आईं. वह ब्लू लॉन्ग शर्ट और ट्राउजर में साइड बैग लिए दिखीं. वह ऐसे वक्त में काफी निराश और परेशान दिखीं. उनके चेहरे पर उदासी इस वीडियो में साफ साफ देखी जा सकती हैं. हालांकि अभी साजिद खान नजर नहीं आए.
शाहरुख खान ने फराह खान को लगाया गले
शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ फराह खान के घर मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सुहाना खान और गौरी खान भी थीं. तीनों ने बेसुध और बेहाल फराह खान को संभाला. शाहरुख उन्हें गले लगाते हैं और हिम्मत देते हैं. फिर फराह गाड़ी तक शाहरुख को छोड़ने भी आती हैं.
इस वीडियो में देखिए फराह खान और शाहरुख खान को
जॉन अब्राहम से ऋतिक तक, सेलेब्स पहुंचे फराह खान के घर
शनिवार को भी फराह खान के घर सेलेब्स का आना जाना लगा. अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन, मनोज बायपेजी से लेकर तमाम सेलेब्स नजर आए. इससे पहले शुक्रवार को भी मेनका ईरानी के निधन की खबर मिलते ही कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे. शुक्रवार को फराह खान के घर के संजय कपूर, रानी मुखर्जी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन से लेकर शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी नजर आए थे.
मेनका ईरानी को क्या हुआ था
बता दें मेनका ईरानी पिछले कुछ समय से बीमार थीं. मुंबई के एक अस्पातल से उनका इलाज भी चल रहा था. मेनका की दो बहनें भी हैं हनी ईरानी और डेजी ईरानी. हनी ईरानी, जावेद अख्तर की एक्स वाइफ हैं. वहीं डेजी ईरानी भी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं.