करीना, सनी लियोनी के डिजाइनर ने कराया सेक्स चेंज, Swapnil Shinde से बने Saisha
Advertisement
trendingNow1822685

करीना, सनी लियोनी के डिजाइनर ने कराया सेक्स चेंज, Swapnil Shinde से बने Saisha

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच फेमस फेशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने किया खुद के ट्रांसवुमन होने का खुलासा, नाम बदलकर रखा सायशा

करीना, सनी लियोनी के डिजाइनर ने कराया सेक्स चेंज, Swapnil Shinde से बने Saisha

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सनी लियोनी (Sunny Leone) जैसी बड़ी सेलेब्स के फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. उनके सुर्खियों में आने वजह है उनका सेक्स चेंज करना. उन्होंने खुद के ट्रांसवुमन होने का खुलासा सोशल मीडिया पर कर दिया है. अपने सोशल मीडिया पर ट्रांसजेंडर बनने का ऐलान करके स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने सबको दंग कर  दिया है.  

इतना ही नहीं अपने शारीरिक बदलाव के बाद अब स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने अपना नाम भी बदल लिया है. लड़के से लड़की बन चुके स्वप्निल शिंदे ने अपना नया नाम सायशा शिंदे (Saisha Shinde) रख लिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने इस बदलाव की जानकारी दी है. जिसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है.  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by S A I S H A S H I N D E (@officialswapnilshinde)

तस्वीर में स्वप्निल बेहद खूबसूरत लड़की की तरह नजर आ रहे हैं. इसके साथ शेयर किए नोट में उन्होंने बताया की उन्हें अपनी लैंगिकता को लेकर बहुत बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. इस नोट के कैप्शन में स्टाइलिस्ट ने अपने नाम सायशा का अर्थ समझाते हुए लिखा, 'सायशा का अर्थ है एक सार्थक जीवन. मेरा प्लान भी अपनी लाइफ को सार्थक बनाने का है.'

fallback

इसके बाद स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी खुशी को जताते हुए यह बताया है कि कैसे लोग अब उन्हें मैम बोलकर संबोधित करेंगे. यह पढ़कर आप समझ सकते हैं कि उनके लिए यह पल कितना खास होने वाला है.  

6 साल पहले की बता चुके हैं ट्रांसवुमन होने का सच

सायशा ने अपने नोट में लिखा, 'मैंने अपने कई साल खुद को गै मान कर बिताए, क्योंकि मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी. लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला की मैं गै नहीं, ट्रांसवुमन हूं. तब मैंने खुद इस सच को स्वीकार किया था. अब मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गै मैन नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं.'

VIDEO

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

 

Trending news