मानव तस्करी पर आधारित है फिल्म 'ट्रेड', जल्द शुरू होगी शूटिंग
Advertisement
trendingNow1502164

मानव तस्करी पर आधारित है फिल्म 'ट्रेड', जल्द शुरू होगी शूटिंग

फिल्म में मनीषा ठाकुर लीड एक्ट्रेस की भूमिका में दिखेंगी.

फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर शुरू की जाएगी.

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक सेजी पालुरन और फिल्म निर्माता व निर्देशक अनीश शेरोन खान की आगामी मानव तस्करी पर आधारित फिल्म 'ट्रेड' का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त हुआ. इस अवसर पर इस फिल्म के लेखक-निर्देशक सेजी पालुरन बताया कि हमारी फिल्म समाज में फैल रही कुरीतियों, अपराध के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी समस्या पर आधारित है, जिसमें हमलोगों ने वर्तमान सामाजिक दिशा व दशा को केंद्र में रखा है.

fallback

फिल्म के निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि हमारी फिल्म दर्शकों को रूटीन फिल्मों से थोड़ा अलग लगेगी सामाजिक मुद्दों के साथ साथ हम इसको कमर्शियल रूप भी देंगे और आगे भी हमारी सारी फिल्में समाज के ज्वलंत मुद्दे को पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर शुरू की जाएगी. एपी. लववर्ड्स कृत इस फिल्म का निर्माण बॉस मूवीज कर रही है. फिल्म में मनीषा ठाकुर लीड एक्ट्रेस की भूमिका में दिखेंगी, वहीं प्रेमजीत सैनी इस फिल्म से लीड एक्टर के रूप में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. 

fallback

खलनायक जीत पांडे व अन्य कलाकार रूमा शर्मा, अपूर्वा मिश्रा, रशियन अभिनेत्री एलिना टूटेजा, लाडा लकी व बाबुल साह, दिवाकर तिवारी हैं. फिल्म के संगीतकार नितेश तिवारी व संजय किंगी हैं व गीतकार नदीम अहमद, अमिताभ रंजन, हरि कृष्णा व श्रीनिवास आचार्य हैं. फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैं. इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल, फिल्म वितरक शकील हाशमी निर्देशक प्रेम सागर सिंह व त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सीएमडी राकेश सिंह भी मौजूद थे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news