शेखर कपूर ने कहा है कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' उनकी सबसे अच्छी फिल्म है क्योंकि साल 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म को पूरी तरह अंतःदृष्टि से शूट किया गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली : मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने कहा है कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' उनकी सबसे अच्छी फिल्म है क्योंकि साल 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म को पूरी तरह अंतःदृष्टि से शूट किया गया था. फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को शेखर कपूर के इस फिल्म की तारीफ की. फिल्म की पृष्ठभूमि फूलन देवी की जिंदगी पर आधारित थी.
रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हे शेखर कपूर, जब से 'बैंडिट क्वीन' रिलीज हुई है मैं इसे कई बार देख चुका हूं. मुझे हर बार यह शानदार लगी, लेकिन हर बार जब भी मैं फिर से इस फिल्म को देखता हूं तो यह मुझे और भी ज्यादा अच्छी लगती है. केवल दो ही फिल्में ऐसी हैं 'गॉडफादर' और 'बैंडिट क्वीन'.'
निर्देशन के बाद अभिनय करने उतरे राम गोपाल वर्मा, देखें फिल्म 'कोबरा' का FIRST LOOK
Hey @shekharkapur I see Bandit Queen every few years since it released ..I always thought it was fantastic but everytime I see it again I realise that it’s even more fantastic than what I last remembered ..The only two films who did this to me is Godfather and Bandit Queen
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 24, 2019
रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शेखर कपूर ने लिखा, 'धन्यवाद. फिल्म को लेकर आपने जो कुछ भी कहा मैं उसकी सराहना करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है क्योंकि यह अंतःदृष्टि से बनाई गई है. उम्मीद करता हूं कि मैं इसी तरह एक और फिल्म बना पाऊं.'
Thank you @RGVzoomin you have always said that, and I appreciate your comment on Bandit Queen. I think its my best film because it was shot completely intuitively. And hope i can make another film like that .. https://t.co/UfdHEsId02
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) April 24, 2019
सीमा विश्वास और निर्मल पांडेय द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है. साल 1994 के कान फिल्म महोत्सव में इसे दिखाया गया था.