अदाकारा गौहर खान (Gauahar Khan) ने गुरुवार को डांसर जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की.
Trending Photos
नई दिल्ली: अदाकारा गौहर खान (Gauahar Khan) ने गुरुवार को डांसर जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की. गौहर ने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी घोषणा की. तस्वीर में दोनों ने हाथ में गुब्बारे ले रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘उसने (गौहर ने) हां कह दिया है.'
जैद दरबार की दुल्हन बनेंगी गौहर
तस्वीर साझा करते हुए गौहर ने अंगूठी की एक ‘इमोजी’ भी साझा की. कुछ दिन पहले खबरें थी कि गौहर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) को डेट कर रही हैं. इस्माइल दरबार ने खुद इस बात की पुष्टि भी की थी. साथ ही इस्माइल दरबार ने कहा था कि अगर दोनों के बीच सब ठीक रहता है तो वे जल्द से जल्द इस साल नवंबर-दिसंबर में शादी भी कर सकते हैं.
जैद की मां को पसंद हैं गौहर
एक इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने ये बातें कहीं थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी आइशा को गौहर काफी पसंद हैं. गौहर खान ‘इश्कजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर साझा की.