'घुंघरू' गाने पर जमकर थिरकीं ऋतिक रोशन की मम्मी, Video सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल
Advertisement
trendingNow1631917

'घुंघरू' गाने पर जमकर थिरकीं ऋतिक रोशन की मम्मी, Video सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मम्मी पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह राजस्थानी डांस करते दिख रही हैं.

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मम्मी पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह बेटे ऋतिक रोशन के गाने घुंघरू पर डांस कर रही हैं. एक दूसरे वीडियो में वह राजस्थानी डांस करती दिख रही हैं. पिंकी रोशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि वह अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब एक्टिव रहती हैं. कई बार वह ऋतिक रोशन के साथ जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं.

'घुंघरू' वाले वीडियो में पिंकी रोशन अपनी दो रिश्तेदारों के साथ दिखाई दे रही हैं. तीनों ने सिर पर राजस्थानी पगड़ी पहन रखी है. पगड़ी पहनकर ये तीनों स्लो मोशन में डांस कर रही हैं. इसके अलावा भी पिंकी रोशन ने राजस्थान ट्रिप की और भी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस ट्रिप में उनके साथ बेटी सुनैना भी थीं. उन्होंने सुनैना का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. उन्होंने साथ मिलकर केक काटा और जन्मदिन की बधाई दी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

# @neenasuri @kanchan_roshan

A post shared by Pinkie Roshan (@pinkieroshan) on

हाल ही में पूरा परिवार फ्रांस भी गया था, जहां पिंकी पति राकेश रोशन के साथ एन्जॉय करती दिखाई दी थीं. इस ट्रिप में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन सहित पूरा परिवार मौजूद था. बता दें कि पिंकी और सुनैना कैमरे से दूर रहती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

#music n dance is my gateway to happiness#

A post shared by Pinkie Roshan (@pinkieroshan) on

राकेश रोशन और पिंकी रोशन की बात करें तो दोनों ही फिल्मी घराने से संबंध रखते हैं. राकेश रोशन के पिता एक जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर थे. राकेश ने पहले खुद अभिनय किया और उसके बाद डायरेक्शन में कदम रखा. राकेश की पत्नी पिंकी के पिता जे. ओम प्रकाश भी एक डायरेक्टर थे. राकेश अक्सर अपने पिता के साथ पिंकी के घर जाया करते थे. इन्हीं मुलाकातों में हुई दोस्ती प्यार में बदल गई. राकेश और पिंकी ने 1969 में शादी की थी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news