लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मुर्गे की काटी गर्दन, फिर गटागट पी गया खून... इंडियन सिंगर की हरकत पर बिदके लोग, FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow12504884

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मुर्गे की काटी गर्दन, फिर गटागट पी गया खून... इंडियन सिंगर की हरकत पर बिदके लोग, FIR दर्ज

एक सिंगर ने शर्मनाक हरकत सामने आई है. जहां उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक मुर्गे का गला काटकर हत्या कर दी. फिर खून पिया. इस घटना के बाद उनकी काफी किरकिरी हो रही है. उन्होंने इस घटना की माफी भी मांगी है.

 

इंडियन सिंगर की हरकत पर बिदके लोग, FIR दर्ज

अरुणाचल प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक सिंगर ने शर्मनाक हरकत की. आरोप है कि लाइफ परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने स्टेज पर मुर्गे का गला काटकर हत्या की और फिर उसका खून पी गया. अब इस खबर के सामने आने से कुछ फैंस गुस्से से आगबबूला हो गए. वहीं चर्चा है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. चलिए बताते हैं कि ये सिंगर कौन हैं.

ये मामला अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर का है. जहां आर्टिस्ट Kon Waii Son ने ये हरकत की है. ये घटना 28 अक्टूबर 2024 की है. जब कोन वाई सोन राज्य की राजधानी में परफॉर्मेंस देने पहुंचे. तब परफॉर्मेंस के बीच कोन वाई सोन ने एक मुर्गे की गर्दन काटी और फिर खून पिया. अब ये हरकत देखकर विवाद हो गया.

लोगों की की आलोचना
कोन वाई सोन की इस हरकत के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए. लोगों ने खूब विरोध भी किया और देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल सोशल मीडिया पर सिंगर की काफी आलोचना भी हो रही है.

किसने करवाई एफआईआर दर्ज
कोन वाई सोन के खिलाफ एफआईआर पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने दर्ज करवाई है. ये एक ऐसी संस्था है जो पशुओं के हित के लिए काम करती है. इस घटना की एफआईआर 5 अक्टूबर को दर्ज हुई.

1 घंटा 32 मिनट की फिल्म, 14 मिनट बाद मिलता है पहला सस्पेंस का डोज, थ्रिलर ऐसा कि सांस लेना होगा दुश्वार, दुनियाभर में बनी नंबर 1 फिल्म

कौन हैं कोन वाई सोन, माफी मांग चुके हैं
कोन वाई सोन अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग ज़िले के सेप्पा के रहने वाले हैं. पेशे से वह संगीतकार हैं. kon_waii_son_official नाम से इनकी इंस्टाग्राम आईडी हैं जहां ये खुद को आर्टिस्ट बताते हैं. 29 अक्टूबर को ही कोन ने एक वीडियो जारी करके माफी मागी थी. जहां उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए सभी संस्थाओं से माफी मांगी थी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news