भगवान विष्णु को प्रिय है पीला रंग, भूलकर भी गुरुवार को न करें ये काम
भगवान विष्णु धन-धान्य एक देवता है और पीला रंग संपन्नता का प्रतीक है, यही वजह है कि पीला रंग इस दिन को समर्पित किया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भगवान विष्णु की पूजा के लिए गुरुवार का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा और कथा भी सुनी जाती है. इसी दिन साईं बाबा की भी पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों के अनुसार भगवान बृहस्पति जो विष्णु का अवतार हैं इन्हें पीला रंग बहुत प्रिय है. भगवान विष्णु धन-धान्य एक देवता है और पीला रंग संपन्नता का प्रतीक है, यही वजह है कि पीला रंग इस दिन को समर्पित किया गया है.
ऐसे करने भगवान विष्णु को प्रसन्न
बुधवार को स्थापित करें गणपति की ऐसी प्रतिमा, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
गुरुवार के दिन इन चीजों को भूलकर भी न करें
भगवान बृहस्पति देव की पूजा मात्र से आपके घर में गुरु का वास होता है. आज के दिन मन से सभी बुरे विचार त्याग कर भगवान के चरणों में अपने जीवन को अर्पण करना चाहिए. आज के दिन घर में पोछा नहीं लगना चाहिए और न ही कपड़े धोने या प्रेस करने को चाहिए. आज के दिन किसी को पैसे नहीं देने चाहिए. जो लोग गुरुवार का व्रत करें उन्हें नमक ग्रहण नहीं करना चाहिए और पीला भोजन करना चाहिए.