'इससे ज्यादा पास अलाउड ही नहीं है डार्लिंग..' शाहरुख ने स्टेज पर फीमेल फैन से किया फ्लर्ट, वायरल VIDEO ने जीता फैंस का दिल
Advertisement
trendingNow12623327

'इससे ज्यादा पास अलाउड ही नहीं है डार्लिंग..' शाहरुख ने स्टेज पर फीमेल फैन से किया फ्लर्ट, वायरल VIDEO ने जीता फैंस का दिल

Shah Rukh Khan: हाल ही में दुबई में एक फैन इवेंट में शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ कई प्यारे और यादगार पल बिताए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक फीमेल फैन के साथ सावधानी के साथ फ्लर्ट करते नजर आए. उनके इस वीडियो ने उनके बाकी फैंस का दिल जीत लिया. 

Shah Rukh Khan Viral Video

Shah Rukh Khan Viral Video: हाल ही में दुबई में हुए एक फैन इवेंट के दौरान, शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ कई प्यारे और यादगार पल बिताए. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में उन्होंने एक फीमेल फैन के साथ अपनी हाजिरजवाबी और चुलबुले अंदाज से बाकी फैंस का दिल जीत लिया. इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में शाहरुख को स्टेज पर एक फीमेल फैन के साथ खड़ा देखा जा सकता है. 

वीडियो में शाहरुख ने अपनी फीमेल फैन की कमर पर हाथ रखा हुआ है और फैन किंग खान से उनका एक फेमस डायलॉग बोलने के लिए कह रही हैं, जिसके बाद शाहरुख डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, 'फिर से अपना नाम बताओ, डार्लिंग. शांजा. शांजा. ठीक है, ये डायलॉग शांजा के लिए है. बेटे को हाथ लगाने से... माफ करना, गलत डायलॉग. माफ करना. मेरी आंखों में देखो और पास और पास. इससे ज्यादा पास तो अलाउड भी नहीं है, डार्लिंग'. उनकी ये बात सुनकर हर कोई हंसने लगता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tripconda (@tripconda)

शाहरुख ने फीमेल फैन से किया फ्लर्ट

इसके बाद उन्होंने कहा, 'थैंक यू, शांजा. गॉड ब्लेस यू'. उस फीमेल फैन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैजिकल मोमेंट @iamsrk के साथ! मैं इसे अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं! जो लड़की बचपन में SRK को टीवी पर देखती थी, वो आज उनके साथ स्टेज पर खड़ी है! कहते हैं, अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो... तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश करती है. इस पल को सच बनाने के लिए @city1016 का धन्यवाद! मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं!'. 

समय रैना ने अमिताभ बच्चन से मांगा 'प्रॉपर्टी में हिसा', सुनकर हैरान रह गई ऑडियंस; बोले- 'बेटा बनाया है तो...'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tripconda (@tripconda)

साउथ सुपरस्टार्स को बताया अपना दोस्त

इसी इवेंट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख ने साउथ इंडियन सितारों अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, रजनीकांत, यश, थलपथी विजय और बाकी सितारों को अपना दोस्त बताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'प्लीज, आप लोग इतना तेज डांस मत करें, क्योंकि मैं उनके साथ डांस करते हुए मुश्किल से पकड़ पाता हूं'. शाहरुख का ये चुलबुला अंदाज और उनके फैंस के साथ के प्यारे पल, उनके फैंस को हमेशा याद रहेंगे. बता दें, शाहरुख जल्द ही बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' में नजर आने वाले हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news