Kabir Bedi Birthday: अपनी दमदार पर्सनालिटी के लिए पहचाने जाने वाले कबीर बेदी 16 जनवरी को अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. कबीर बेदी ने अपने जबदस्त अभिनय की छाप केवल बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में छोड़ी है. इतना ही नहीं कबीर बेदी ने अपनी लाइफ में चार शादियां की हैं और चौथी शादी तो उन्होंने 70 की उम्र में की थी.
Trending Photos
Kabir Bedi Birthday: 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले दिग्गज एक्टर कबीर बेदी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने कई फिल्मों से लेकर टीवी जगत में काफी नाम कमाया है. कबीर बेदी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 के दशक में की थी, तब से लेकर अब तक एक्टर इंडस्ट्री में सक्रिय है. 16 जनवरी को कबीर अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में करीब 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन खास बात यह है कि कबीर बेदी ने अपने जबरदस्त अभिनय की छाप केवल बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में छोड़ी है.
उन्होंने हिंदी सिनेमा से लेकर इटली और अमेरिका जैसे कई देशों में फिल्मों, टीवी शोज और नाटकों में काम किया हैं. हालांकि, हिंदी सिनेमा में कबीर को पहचान रेखा (Rekha) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खून भरी मांग' से मिली. इस फिल्म में कबीर ने विलेन का किरदार निभाया था. इसी फिल्म का एक गाना 'मैं तेरी हूं जानम' को खूब पसंद किया गया था. इस गाने में कबीर ने सोनू वालिया (Sonu Walia) के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे, लेकिन इस फिल्म से पहले वो हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी बड़ा नाम है कबीर बेदी
उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले चार हॉलीवुड टीवी शो में काम कर चुके थे, जिनमें 'डायनेस्टी, जनरल हॉस्पिटल, नाइट राइडर्स और ऑन विंग्स ऑफ ईगल्स शामिल हैं. उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं, कबीर बेदी यूरोप में एक बहुत बड़ा नाम हैं और उन्हें ये पहचान अपने करियर की सबसे बड़ी हिट टीवी सीरीज 'संदूकन' (Sandokan) से मिली थी. वहीं, अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो कबीर ने चार शादियां की है, जिनमें से चौथी शादी उन्होंने 70 साल की उम्र में परवीन दोसांझ (Parveen Dosanjh) से की थी.
कबीर बेदी ने की चार शादियां
कबीर ने सबसे पहली शादी साल 1969 में प्रोतिमा गौरी से की थी, जिससे उनका एक बेटा था, जिसने सुसाइड कर लिया था. इसके बाद साल 1974 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद करीब ने 980 में ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुजेन हम्प्रेज से शादी की. दोनों साल 10 साल बाद अलग हो गए. इसके बाद कबीर ने तीसरी शादी साल 1992 में निक्की बेदी से की, जो साल 2005 में टूट गई. इसके बाद कबीर ने 70 की उम्र में चौथी शादी की थी. इसके अलावा करीब बेदी का नाम अपनी दौर की टॉप और बोल्ड एक्ट्रेस रहीं परवीन बाबी (Parveen Bobby) संग भी जुड़ा था. दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था.