76 साल की तनुजा के बिकिनी LOOK ने मचाया धमाल, छा गईं अजय देवगन की सास
Advertisement
trendingNow1649706

76 साल की तनुजा के बिकिनी LOOK ने मचाया धमाल, छा गईं अजय देवगन की सास

इस फोटो में 76 साल की तनुजा (Tanuja) बिकिनी पहने अपने परिवार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. 

76 साल की तनुजा के बिकिनी LOOK ने मचाया धमाल, छा गईं अजय देवगन की सास

नई दिल्ली: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की सास और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) अचानक की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में 76 साल की तनुजा बिकिनी पहने अपने परिवार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. 

  1. तनीषा ने शेयर की अपनी बर्थडे पिक्स
  2. परिवार और दोस्तों के साथ कर रहीं एंजॉय
  3. मां तनुजा के अंदाज ने खींचा सबका ध्यान 

इन ताजा सामने आईं तस्वीरों में तनुजा की काफी बोल्ड और ग्मैरस अंदाज में नजर आ रही हैं. तनुजा की इस फोटो को तनीषा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. अब ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. तनीषा मुखर्जी दो दिन पहले यानि 2 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन अपनी फैमली के साथ सेलिब्रेट किया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

तनीषा ने इस मौके पर अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के लिए एक पूल पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में तनीषा के दोस्तों के साथ उनकी मां तनुजा भी सुपर कूल अंदाज में सेलिब्रेशन को एंजॉय करती दिखीं. बेटी के साथ तनुजा ने मोनाकनी (बिकिनी का एक प्रकार) पहनकर फोटोशूट भी कराया. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news