Kangana Ranaut New Movie: कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 के पहले पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. चंद्रमुखी 2 इस साल गणेश चतुर्थी पर रिलीज होगी.
Trending Photos
Kangana Ranaut Chandramukhi 2: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एमरजेंसी के बाद अब चंद्रमुखी 2 की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दी है. 29 जून की शाम कंगना रनौत (Kangana Ranaut New Movie) ने चंद्रमुखी 2 के पहले पोस्टर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में बताया कि 'चंद्रमुखी' इस साल सितंबर में वापस आ रही है. पोस्टर में राघव लॉरेंस काफी इंटेंस लुक के साथ दरवाजे के एक छेद में से झांकते हुए दिखाई दे रहे हैं. चंद्रमुखी 2 का पोस्टर सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा है.
चंद्रमुखी 2 का पहला पोस्टर है लाजवाब!
चंद्रमुखी फिल्म (Kangana Chandramukhi 2) का सीक्वेल इस साल गणेश चतुर्थी पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है. चंद्रमुखी पार्ट 2 के पहले पोस्टर में राघव लॉरेंस की एक झलक दिखाई दे रही जो दरवाजे के छेद में से दूसरी तरफ देख रहे हैं. साथ ही चंद्रमुखी 2 के पोस्टर में देखा जा सकता है कि जिस दरवाजे से राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) देख रहे हैं, उसपर एक त्रिशूल टंगा है. चंद्रमुखी 2 के पोस्टर के साथ कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- 'इस सितंबर वह वापस आ रही है...क्या आप तैयार हैं? #चंद्रमुखी2'
रजनीकांत की फिल्म का सीक्वल है चंद्रमुखी 2
रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्रमुखी 2, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की 2005 ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी चंद्रमुखी का सीक्वल है. चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत (Kangana Ranaut Films), राघव लॉरेंस लीड रोल में नजर आने वाले हैं. राघव-कंगना के अलावा फिल्म में लक्ष्मी मेनन, रवि मारिया, महिला नामबियार, सुभिक्षा कृष्णन और वाडिवेलु भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे. चंद्रमुखी 2 का निर्देशन पी. वासु ने किया है, वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर लाइका प्रोडक्शन्स और सुबास्करण हैं. फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कुछ ही दिनों पहले अपनी मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का टीजर भी रिलीज किया है.