प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ने थिएटर्स में फिल्म रिलीज किए जाने की वजह बताते हुए कहा, '₹55 करोड़ बहुत छोटी राशि है. मेरे पास फैंसी ऑफर थे जिसके बाद आप मुझे पैसों के ढेर पर बैठे हुए देख सकते थे.'
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को बताया है कि फिल्म अपनी रिलीज डेट से पहले ही तकरीबन 85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा किस तरह संभव है तो बता दें कि ये कमाई फिल्म ने अपने डिजिटल और टीवी राइट्स बेच कर की है.
कहां कितनी स्क्रीन्स मिलीं?
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राइट्स के बिकने की जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए दी है. केरल बंद के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु तक, सिर्फ साउथ में तकरीबन 800 सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज किया गया है. साउथ इंडियन सिनेमा के अलावा उत्तर भारतीय सिनेमाघरों में भी लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं. हालांकि नॉर्थ इंडिया में फुटफॉल थोड़ा कम है.
...अगर OTT पर होती रिलीज
प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ने थिएटर्स में फिल्म रिलीज किए जाने की वजह बताते हुए कहा, '₹55 करोड़ बहुत छोटी राशि है. मेरे पास फैंसी ऑफर थे जिसके बाद आप मुझे पैसों के ढेर पर बैठे हुए देख सकते थे. लेकिन मेरा इरादा इस फिल्म को एक थिएट्रिकल अनुभव देने का था.' यानि जाहिर है कि मेकर्स को इस फिल्म को OTT पर रिलीज किए जाने का ऑफर मिला था जिसे ठुकरा दिया गया.
इन फिल्मों का भी इंतजार
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'थलाइवी' (Thalaivii) को क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा पब्लिक से भी फिल्म को बेहिसाब प्यार मिल रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो 'थलाइवी' (Thalaivii) के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म 'धाकड़' (Dhakad) और 'तेजस' (Tejas) में काम करती नजर आएंगी. दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
इसे भी पढ़ें: Nia Sharma ने गोल्डन गर्ल बनकर फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, PHOTOS देख भरेंगे आंहें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें