कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में आमिर खान और किरण राव के तलाक पर अपनी राय रखी है और इंटरफेथ मैरिज पर सवाल उठाया है. एक्ट्रेस ने आमिर पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों महिला हिंदू बनकर नहीं रह सकती है...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में आमिर खान के तलाक के बारे में अपनी राय रखी है.
आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan Kiran Rao divorce) ने अपने तलाक की खबर से हर किसी को हैरान कर दिया. ऐसे में अब कंगना ने आमिर- किरण के तलाक के साथ ही इंटरफेथ मैरिज पर भी सवाल उठाया है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर-किरण के तलाक के साथ ही इंटरफेथ मैरिज पर अपनी बात रखी है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'एक वक्त पर पंजाब में अधिकतर परिवारों में एक बेटा हिंदू व एक बच्चे को सिख बनाने का चलन था. ऐसा कभी भी मुस्लिम व सिख और हिंदू व मुस्लिम, या फिर किसी का भी मुस्लिमों के साथ देखने को नहीं मिला.'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आगे लिखा, 'आमिर सर के दूसरे तलाक पर मुझे हैरानी होती है कि इंटरफेथ मैरिज (अंतरधार्मिक विवाह) में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों महिला हिंदू बनकर नहीं रह सकती है... बदलते वक्त के साथ इसे भी बदलने की जरूरत है, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है.'
अपने पोस्ट के आखिर में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सवाल दागते हुए लिखा, 'अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधा स्वामी और नास्तिक साथ रह सकते हैं तो मुस्लिम क्यों नहीं? मुस्लिम से शादी के लिए एक को धर्म बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है?' कंगना रनौत की ये इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में 'थलाइवी' के साथ ही 'तेजस' और 'धाकड़' भी शुमार है. याद दिला दें कि कंगना की फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है. तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.