बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में नई जनरेशन के कलाकारों को लेकर ऐसी बात कही जिसे जानकर युवा कलाकारों को बुरा जरूर लग सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के साथ काम करना हर सितारा चाहता है. फिर चाहे वो सितारा सिनेमाजगत में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रह हो या फिर नई जनरेशन का हो. लेकिन हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करण जौहर ने युवा कलाकारों की बढ़ती फीस का मुद्दा उठाया. बढ़ती फीस डिमांड को लेकर करण जौहर ने ऐसी बात कह दी जिससे नए कलाकारों को तीखी मिर्ची जरूर लग सकती है.
फिल्म कंपैनियन में प्रोड्यूसर्स की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान करण जौहर ने नई सितारों द्वारा फीस बढ़ाए जाने की डिमांड पर अपनी राय रखी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण जौहर के अलावा रीमा कागती, जोया अख्तर, निखिल आडवाणी और समीर नायर भी मौजूद थे. इस दौरान अपनी बात रखते हुए करण जौहर ने कहा कि 'कई युवाओं ने अपनी फीस 100 पर्सेंट तक बढ़ा दी है. कुछ सितारे कहते हैं कि उनकी फिल्में नहीं चलीं या फिर रिलीज नहीं हुईं जिसकी वजह से उन्होंने अपनी फीस को बढ़ा दिया है.'
करण जौहर (Karan Johar) ने कहा कि ये सब कुछ तब हो रहा था जब फिल्म इंडस्ट्री प्रॉफिट बनाने के लिए मशक्कत कर रही थी. हालात ऐसे थे कि फिल्मों की शूटिंग यहां तक कि फिल्मों की रिलीज भी रोकनी पड़ी थी. करण जौहर की इस बात से वहां मौजूद सभी सिनेमाजगत से जुड़े लोग सहमत हुए. इसके बाद करण जौहर ने कहा कि 'टेक्नीशियन्स और राइटर्स को उनकी तुलना में बहुत कम पैसा मिलता है फिर भी उनकी डिमांड खत्म नहीं होती.'
करण जौहर की इस बात सभी सभी प्रोड्यूसर्स सहमत हुए कि नामचीन कलाकारों के लिए ये लॉजिक चलता है लेकिन युवा कलाकार जिन्होंने अभी इस काम में कदम भी नहीं रखा है उनके लिए ये बहुत बचकाना है. करण ने कहा - 'इससे बेहतर होगा कि मैं टेक्निकल क्रू को पैसे दूं जो सही मायने में किसी फिल्म को खास बना देते हैं. मैं क्यों एक एक्टर को 15 करोड़ और एक एडिटर को 55 लाख रुपये दूं?'
यह भी पढ़ें- ब्लैक बिकिनी में मौनी रॉय ने बीच पर शूट किया Video, कातिलाना अदाएं देख कहीं खो ना दें होश
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें