Kareena Kapoor हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ये शर्ट जैसे ही पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनकी इस शर्ट की कीमत चर्चा में आ गई. जानिए इस सिंपल सी नजर आने वाली शर्ट का प्राइज कितना है.
Trending Photos
Kareena Kapoor Expensive Shirt: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) का एयरपोर्ट लुक हमेशा कमाल का होता है. कई बार एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर इतने स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं कि उनके लुक के अलावा आउटफिट की कीमत भी मिनटों में लोगों का ध्यान खींच लेती है. हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर व्हाइट और ब्लू कलर की लाइनिंग में शर्ट पहने दिखीं. एक्ट्रेस की इस शर्ट पर फ्रंट साइड से स्वेटर भी था. इसे पहनकर जैसे ही करीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो इस स्वेटर वाली शर्ट की कीमत लोगों के होश उड़ा गई.
छा गया एयरपोर्ट लुक
करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एयरपोर्ट लुक हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. एक्ट्रेस कैमरे पर लाइट कलर की लाइनिंग में शर्ट पहने स्पॉट हुई. इस शर्ट के फ्रंट साइड पर स्वेटर वाला लुक है. इसके साथ एक्ट्रेस डेनिम जींस और बालों को बांधकर, फेस पर गॉगल्स लगाए जैसे ही दिखीं तो उनकी खूबसूरती लोगों को दीवाना बना गई. फोटो में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लगीं.
काफी महंगी है Knitted Vest Shirt
करीना कपूर ने जींस के ऊपर जो शर्ट पहनी है उसे knitted-vest shirt कहते हैं. एक्ट्रेस की ये शर्ट देखने में तो काफी सिंपल लग रही है लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा है. करीना की ये वेस्ट शर्ट Maison Margiela ब्रांड की है जिसकी कीमत 1 लाख 288 रुपये है.
'सिंघम अगेन' में आएंगी नजर
करीना रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. ये फिल्म मल्टी स्टारर है. इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और जैकी श्रॉफ भी है. ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी.इससे पहले करीना कपूर ओटीटी पर 'जाने जान' वेब सीरीज में नजर आई थीं. इसमें करीना के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा लीड रोल में थे. इसमें करीना और बाकी दोनों सितारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. ये वेब सीरीज करीना का ओटीटी डेब्यू था.