करीना कपूर ने जी टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर क्रिकेट का मैदान बना डाला, क्योंकि यहां मेहमान बनकर आए थे महान बल्लेबाज कपिल देव
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के वैसे तो आए दिन फोटो और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. लेकिन अब तो उनके फैंस उनका नया वीडियो देखकर क्रेजी हुए जा रहे हैं. वजह यह है कि करीना ने जी टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सेट को क्रिकेट के मैदान में तबदील कर डाला. क्योंकि यहां मेहमान बनकर आए थे महान बल्लेबाज कपिल देव. अब यह वीडियो बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के दीवानों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है.
करीना कपूर इन दिनों रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 7' में बतौर जज नजर आ रही हैं. करीना अपने इस टीवी डेब्यू को जमकर एंजॉय करती हैं और आए दिन सेट पर मस्ती करती कैमरे में कैद होती हैं. अब उनका कपिल देव के साथ वाला यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए यह वीडियो...
For the first time ever, the Harayana Hurricane will lock horns with Begum of Bollywood.#DanceIndiaDance #BattleOfTheChampions #DanceKaJungistaan
Presented by
Birla White WallCare Putty – Yehi Hai Asli Putty#KareenaKapoor @BoscoMartis @raftaarmusic @therealkapildev pic.twitter.com/jT2jSnN2Ng— ZEE5 (@ZEE5India) August 8, 2019
दरअसल 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर महान क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव गेस्ट बनकर आए. अब जहां कपिल देव मौजूद हों वहां मस्ती और क्रिकेट का कॉम्बो नजर आना तो तय बात है. ऐसे में करीना और कपिल ने इस सेट को ही क्रिकेट का मैदान बनाया और दोनों अपनी-अपनी बॉलिंग और बेटिंग का हुनर दिखाना शुरू कर दिया.
ब्राइडल फोटोशूट में करीना कपूर के स्टाइल पर हुए सब दंग, PHOTOS में देखिए शाही अंदाज
इस वीडियो को जी5 के ट्विटर हैंडिल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि करीना ने कपिल की दूसरी बॉल पर ही गजब का शॉट मारा है. इसके बाद कपिल देव से करीना कपूर ने एक बैट पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया. उन्होंने बताया कि मेरी दिली तमन्ना है कि मेरा बेटा तैमूर काश क्रिकेटर बने.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं, वहीं इसके बाद वह इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में लीड किरदार में दिखने वाली हैं.