'लुका छुपी' के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और फिल्म, सारा अली के साथ आएंगे नजर
Advertisement
trendingNow1502905

'लुका छुपी' के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और फिल्म, सारा अली के साथ आएंगे नजर

फिल्म में कथित तौर पर अभिनेता रणदीप हुड्डा और सैफ की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान भी नजर आएंगी.

इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में अगले सप्ताह शुरू हो सकती है (फाइल साभारः DNA)

नई दिल्ली: फिल्म 'लुका छुपी' के बाद अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने पसंदीदा फिल्मकारों में से एक इम्तियाज अली के साथ 'लव आज कल' के सीक्वल में काम करेंगे. 'लव आज कल' 10 साल पहले रिलीज हुई थी जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आए थे.

fallback

इम्तियाज के साथ काम करने के बारे में कार्तिक ने एक बयान में कहा, "वह मेरे पसंदीदा फिल्म निमार्ताओं में से एक हैं और मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था. मुझे खुशी है कि यह आखिरकार हो रहा है."

fallback

फिल्म में कथित तौर पर अभिनेता रणदीप हुड्डा और सैफ की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान भी नजर आएंगी जिन्होंने एक बार कहा था कि वह कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में अगले सप्ताह शुरू हो सकती है. (इनपुट IANS से भी)

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news