KGF Chapter 2: अब बस खत्म होने वाला है इंतजार, तहलका मचाने आ रहे यश
Advertisement
trendingNow1871809

KGF Chapter 2: अब बस खत्म होने वाला है इंतजार, तहलका मचाने आ रहे यश

'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की डबिंग भी शुरू हो गई है. डबिंग की फोटो भी सामने आई है. 

यश और प्रशांत नील, सौ. ट्विटर

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 1 की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद से लोग सिनेमाघरों में अगले पार्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं. पूरे देश में तहलका मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है. फिल्म की डबिंग शुरू कर दी गई है. अब जैसे ही पोस्ट प्रोडक्शन वर्क खत्म होगा, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हो जाएगी. 

शुरू हो गई है केजीएफ की डबिंग

फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) की डबिंग शुरू होने की बात कही है. उन्होंने डबिंग स्टूडियो से यश के साथ एक तस्वरी ट्विटर पर भी शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यश के साथ डबिंग करना हमेशा रॉकिंग एक्सपीरियंस रहता है.’

कुछ दिनों पहले भी शेयर की थीं फोटोज

कुछ दिनों पहले भी 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के डायरेक्टर प्रशांत नील ने पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने पूरी टीम के साथ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें रॉकी यानी यश भी नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रशांत नील ने लिखा,'एक यात्रा अच्छी शुरुआत के साथ, जिसका कोई अंत नहीं है.'

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), यश (Yash), रवीना टंडन (Raveena Tandon), श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज के साथ कई और कलाकार नजर आने वाले हैं. कन्नड़ सुपरस्टार यश की बात करें तो वह स्टाइल में खड़े होकर गाड़ियां उड़ाते नजर आने वाले हैं. कई महीनों पहले सामने आए टीजर (KGF Chapter 2 Teaser) में रॉकी की मां और उसका बचपन दिखाया गया है. कैसे रॉकी की मां ने उसे पाला, फिर बड़े होने का दौर और फिर मां से किया वादा दिखाया गया है. इस वादे को रॉकी फिल्म में पूरा करेगा. टीजर में एक नेता के रूप में रवीना टंडन को देखा जा सकता है. वहीं संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande ने सुनाई कास्टिंग काउच की आपबीती, कहा- वो बड़ा एक्टर था

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news