नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जोड़ी हमेशा ही अपनी नोक झोंक और जबरदस्त केमिस्ट्री के कारण जानी जाती है. अजय और काजोल नेचर में काफी अलग-अलग हैं. काजोल बहुत बोलती हैं लेकिन अजय इंट्रोवर्ड हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अजय देवगन काजोल को 'बूढ़ा' बोलकर उनसे पंगा ले लेते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं करते. लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें काजोल की फोटो एडिट करने को लेकर अजय टीवी शो में ही उनकी खिंचाई करने लगते हैं. करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण (Coffee With Karan)' का यह एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 



वीडियो में हम देख सकते हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) होस्ट करण जौहर (Karan Johar) से कह रहे हैं कि उन्हें काजोल के पिक्चर क्लिक करने से कोई प्रोब्लम नहीं हैं. लेकिन परेशानी बस इस बात है कि फोटो क्लिक करने के तीन घंटे तक वह इसे एडिट करती रहती हैं, ताकि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें. इसपर नाराजगी जताते हुए अजय आगे कहते हैं- "मुझे समझ नहीं आता उसने पूरी जिंदगी में कभी ऐसा नहीं किया और अब बुढ़ापे में क्यों कर रही हैं?" 


इसे भी पढ़ें: 76 साल की तनुजा के बिकिनी LOOK ने मचाया धमाल, छा गईं अजय देवगन की सास


लेकिन अजय की यह बात सुन काजोल कहां चुप रहने वाली थीं. वह इस बात को सुनकर चौंक जाती हैं और तपाक से कहती हैं- "तुम्हारा बुढ़ापा होगा, मेरा तो नहीं है." अब यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. लोग अजय और काजोल की जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे. इस वीडियो की बात करें तो इसे स्टारवर्ल्ड के इंस्टाग्राम पेज के जरिए शेयर किया गया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें