लता दीदी के निधन से गम में डूबा देश, इन सितारों ने ट्वीट कर दिग्गज गायिका को दी आखिरी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow11090063

लता दीदी के निधन से गम में डूबा देश, इन सितारों ने ट्वीट कर दिग्गज गायिका को दी आखिरी श्रद्धांजलि

भारत रत्न और देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी आज नहीं रहीं. सुबह उनके निधन की खबर ने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं..

Lata Mangeshkar | Photo Credit: Mint

नई दिल्ली. भारत का गौरव, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में आज सुबह निधन हो गया है. पिछले एक महीने से कोविड से लड़ रहीं इस महान गायिका ने आज सुबह अपनी आंखें मूंद लीं और देश भर को शोकाकुल करके चली गईं. पांच साल की उम्र से गायिकी में अपना करिअर शुरू करने वाली लता मंगेशकर ने सात दशकों तक लोगों के दिलों को अपनी मधुर आवाज से जीता है. आज उनके निधन की खबर सुनकर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और पूरा देश शोक में डूब गया है. आइए जानते हैं इस दुखद समाचार का बॉलीवुड के सितारों पर कैसा असर हुआ है..

  1. नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर
  2. आज सवेरे ब्रीच कैंडी अस्पताल में तोड़ा दम
  3. बॉलीवुड के सितारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार ने याद किया लता दीदी का यह गीत 

लता मंगेशकर के देहांत की खबर सुनने के तुरंत बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर उनकी मधुर आवाज को याद करते हुए उनके एक बेहद मशहूर गीत, ‘मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे..’ की पंक्तियों को दोहराया है.

टूटा रणवीर सिंह का दिल

पद्मावत और गली बॉय जैसी तमाम हिट फिल्मों के अभिनेता, रणवीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर जी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में एक टूटा हुआ दिल पोस्ट किया है, जो उनके मन के हाल को बयान करता है.

परेश रावल हैं स्तब्ध 

मशहूर अभिनेता परेश रावल भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने खबर सुनते ही अपनी श्रद्धांजलि दी है. परेश रावल जी अपने दुख को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहे हैं, बस ट्विटर पर इतना कह पाए हैं कि वो स्तब्ध हैं, उन्होंने अपने ट्वीट में केवल ‘नंब’ शब्द का इस्तेमाल किया है.

शाहिद कपूर ने ऐसे दी श्रद्धांजलि 

जब वी मेट के ऐक्टर शाहिद कपूर ने भी ट्विटर पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि वो एक ऐसी दिग्गज कलाकार हैं जिनकी कला के वर्णन में शब्द कम पद जाएंगे. शाहिद ने यह भी कहा है कि लता जी कि आवाज दुनिया भर में आने वाली कई पीढ़ियों के मन में गूंजेगी.

दिया मिर्जा ने कहा ऐसा 

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी ट्वीट करके अपने दुख को बयान किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है की लता मंगेशकर जी की आवाज हमेशा देश की आवाज रहेगी. वो हमारी भारत रत्न हैं, हमारे देश की स्वर कोकिला हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.  

कंगना रनौत के नहीं रुक रहे हैं आंसू 

क्वीन की ऐक्ट्रिस कंगना रनौत ने कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए कहा है कि वो कभी लता मंगेशकर जी से मिली तो नहीं हैं लेकिन आज इस दुखद समाचार को सुनकर वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही हैं. उन्होंने कहा है कि लता जी की आवाज देश की सबसे खूबसूरत आवाज थी और अब उनके जैसा न कोई है और न होगा. कंगना लता जी का भजन, श्री राम चंद्र कृपालु भजमन सुनते हुए उन्हें याद कर रही हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रही हैं.    

  

Trending news