तीसरी बार मां बनने जा रहीं Lisa Haydon इस बार हैं नर्वस, सता रहा ये डर
Advertisement
trendingNow1882917

तीसरी बार मां बनने जा रहीं Lisa Haydon इस बार हैं नर्वस, सता रहा ये डर

बॉलीवुड में अपनी चुलबुली एक्टिंग के लिए मशहूर लीजा हेडन (Lisa haydon) जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. लीजा को इस बार डर लग रहा है और उन्होंने अपना ये डर सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. लीजा आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में लीजा ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि वो क्यों इस बार बेहद नर्वस हैं. 

आने वाले बच्चे को लेकर नर्वस हैं लीजा

लीजा (Lisa Haydon Instagram) ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने छोटे बेटे को गोद में रखा है और साथ ही ऑरेंज कलर की बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. हालांकि इस फोटो के साथ लीजा ने बताया कि वह आने वाले बेबी को लेकर थोड़ी नर्वस हैं. 

पोस्ट में कही दिल की बात

लीजा ने फोटो शेयर कर लिखा, 'क्या और भी महिलाएं अपने आने वाले बेबी को लेकर नर्वस हैं जबकि आपका एक बेबी पहले ही आपकी गोद में है. मैं उसके इमोशन्स को समझ रही हूं. कैसे वह महसूस करेगा जबकि वह कुछ अभी बोलना सीख रहा है. बेबी बॉय तुम्हें बहुत प्यार करते हैं और हमेशा करेंगे, तब भी जब 10 हफ्तों में तुम्हारी बहन आ जाएगी.' इसके अलावा लीजा ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान बीच पर काफी अच्छा लग रहा है. अप्रैल मेरा फेवरेट बीच वाला महीना है. पानी क्रिस्प है, सूरज भी अभी ज्यादा गर्म नहीं है और बीच में भी ज्यादा भीड़ नहीं है. लीयो को भी मजा आ रहा है. उसे पानी पहले से पसंद है. शायद जल्द ही वह स्विमर भी बन जाए.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

 

VIDEO-

2016 में की थी शादी

बता दें कि लीजा (Lisa Haydon) ने डिनो लालवाणी से अक्टूबर 2016 में शादी की थी. इसके बाद साल 2017 में दोनों जैक के पैरेंट्स बने. फिर फरवरी 2020 में दोनों दूसरे बेटे के पैरेंट्स बने और अब इस साल दोनों तीसरी बार पैरेंट्स बन जाएंगे. लीजा अपने पूरे परिवार के साथ हॉन्गकॉन्ग में रहती हैं. 

Trending news