Kahan Gum Ho Gaye Sitare: बॉलीवुड में ना जाने कितने लोग एक्टर बनने के लिए कदम रखते हैं. कुछ बड़े नामों के साथ डेब्यू करने का मौका मिलता है, लेकिन फिर भी वह अपने करियर को सफलता की सीढ़ी पर नहीं चढ़ा पाते हैं. ऐसा ही एक नाम हरमन बावेजा (Harman Baweja)  का है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 नवंबर 1980 को हरमन बावेजा (Harman Baweja) एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जिनका जन्म फिल्म डायरेक्टर हैरी बावेजा और प्रोड्यूसर पम्मी बावेजा के घर हुआ. हरमन बावेजा (Priyanka Chopra) ने 2008 में प्रियंका चोपड़ा के साथ साई-फाई फिल्म 'लव स्टोरी 2050' के साथ डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 


अब ऐसी दिखती हैं 'छुई मुई सी तुम लगती हो' वाली लड़की, इतना बदल गया है लुक


'लव स्टोरी 2050' के बाद दो और फिल्में हुई फ्लॉप
'लव स्टोरी 2050' के फ्लॉप होने के बाद 2009 में हरमन बावेजा की दो फिल्में आईं. पहली 'विक्टरी' और दूसरी 'व्हाट्स योर राशि?' 'विक्टरी' एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी, जो क्रिकेट पर बेस्ड थी. इस फिल्म में हरमन के साथ अमृता राव थीं. वहीं, 'व्हाट्स योर राशि?' में हरमन की जोड़ी एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा के साथ बनी थी. ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं. 


सारा अली खान की 'ऐ वतन मेरे वतन' से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आउट, फ्रीडम फाइटर बने आए नजर


कुछ सालों तक रहे पर्दे से गायब
इसके बाद कुछ सालों तक हरमन बावेजा पर्दे से गायब रहे और 2014 में 'ढिश्कियाऊं' नाम की फिल्म में नजर आए. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई. इसके बाद एक बार फिर से हरमन बावेजा गायब हो गए और 2020 में फिल्म 'इट्स माय लाइफ' में नजर आए. यह फिल्म भी हरमन की बाकी फिल्मों की तरह फ्लॉप रही. 



2023 में किया ओटीटी डेब्यू
कुल मिलाकर हरमन बावेजा ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में 5 फिल्में की और पांचों ही फ्लॉप हो गईं. इसके बाद हरमन बावेजा एक बार फिर से पर्दे से गुम हो गए.  
साल 2023 में उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्कूप' में देखा गया है. इस सीरीज में हरमन बावेजा ने जेसीपी हर्षवर्धन श्रॉफ की भूमिका निभाई. इस सीरीज में करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. 



ऋतिक रोशन के हमशक्ल बन रह गए
बता दें कि हरमन बावेजा ने जब फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर कदम रखा तो उनके लुक की चर्चा काफी ज्यादा हुई थी. दरअसल, हरमन बावेजा की शक्ल ऋतिक रोशन से मिलती थी. ऐसे में उन्हें ऋतिक रोशन का हमशक्ल कहा जाने लगा. इसका उन्हें काफी नुकसान भी हुआ, क्योंकि अक्सर हरमन बावेजा की तुलना ऋतिक रोशन होती रहती थी.