LSD 2 फिल्म को लेकर नया अपडेट है. मेकर्स ने फिल्म के दूसरे कैरेक्टर का बीटीएस रिलीज किया है जिसमें अभिनव अपने रोल के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Love Sex Aur Dhokha 2: एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के टीजर को फैंस ने खूब पसंद किया. इस टीजर से फिल्म की ग्रिपिंग और शॉकिंग स्टोरी की झलक देखने मिली. इस झलक में कई नए चेहरों को भी लॉन्च किया गया है, जिसमें एक नाम फिल्म के दूसरे लीड एक्टर अभिनव सिंह उर्फ गेमपापी भी नजर आए. वहीं अब मेकर्स ने दूसरे कैरेक्टर का बीटीएस रिलीज किया है जिसमें अभिनव अपने रोल के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
अभिनव का बीटीएस वीडियो
वीडियो देखने से लेकर यूट्यूबर के रूप में खुद को ढालने तक, अभिनव ने टीम के साथ मिलकर गहरी रिसर्च की है, ताकि वह एक गेमर्स के रूप में खुद को प्रूव कर सकें. बता दें कि अभिनव किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते, बल्कि उन्होंने इस फिल्म को ऑडिशंस के जरिए हासिल किया है. मेकर्स के लिए अभिनव जैसे एक नए चेहरे को चुना, सच में मुश्किल था क्योंकि उन्हें एक ऐसा एक्टर चाहिए था जो टीनएजर जैसा दिखने में हो, लेकिन साथ ही साथ वह एक एडल्ट की तरह अपना प्रभाव भी छोड़े. किरदार की मांग के मुताबिक, मार्क्स को लंबी ऑडिशंस का सामना करना पड़ा और आखिर में उन्होंने अभिनव को इसके लिए चुना.
'नहीं लड़ रहा इलेक्शन' करनाल से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की खबरों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
फिल्म की अलग-अलग कहानी
फिल्म तीन अलग-अलग कहानियों में घूमेगी, और एक कहानी गेमर के बारे में होगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए, मेकर्स एक नए चेहरे को लॉन्च कर रहे हैं जो किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है.
'मैं नहीं खाती बीफ और रेड मीट' आरोपों पर कंगना रनौत का दो टूक जवाब
'लव सेक्स और धोखा 2' एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई है, उसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी द्वारा किया गया है. इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर एकता कपूर ने रिलीज डेट शेयर की है. ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.