PHOTOS : मलाइका अरोड़ा ने अपने 'गर्ल गैंग' के साथ की पार्टी, साथ नजर आए बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर
Advertisement
trendingNow1496415

PHOTOS : मलाइका अरोड़ा ने अपने 'गर्ल गैंग' के साथ की पार्टी, साथ नजर आए बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर

अर्जुन और मलाइका की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. 

(फोटो साभार-  Yogen Shah)

नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता अब छुपा नहीं है. फैंस भी इस जोड़ी को साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिश्ते को लेकर खूब गॉसिप होती रहती है. इसी बीच अर्जुन और मलाइका की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि इन फोटोज में मलाइका का गर्ल गैंग भी नजर आ रहा है. मलाइका ने बीती रात अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की और इस मौके पर उनके साथ अर्जुन कपूर भी नजर आए. 

मलाइका की बेस्ट बडीज करिश्मा कपूर, नताशा पूनावाला, सीमा खान और बहन अमृता अरोड़ा को गौरी खान के ब्रांदा के रेस्त्रां में पार्टी करते स्पॉट किया गया. 

करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा की इस तस्वीर ने मचाया हंगामा, जानिए क्या है खासियत

fallback

(फोटो साभार-  Yogen Shah)

इस पार्टी से बाहर निकलते वक्त मलाइका के साथ अर्जुन को भी देखा गया जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' के लुक में नजर आए. 

Malaika Arora parties with beau Arjun Kapoor

(फोटो साभार-  Yogen Shah)

बता दें कि इसी बीच खबर है कि अर्जुन और मलाइका के रिश्ते से नजर सलमान खान ने बोनी कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया है. खबरें तो यहां तक हैं कि  की दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म में मलाइका को भी काम नहीं दिया गया है. 'दबंग 3' में आइटम नंबर के लिए सलमान खान ने अपनी अच्छी दोस्त करीना कपूर खान से बात की है. अब देखना ये है कि अर्जुन और मलाइका का ये रिश्ता और क्या रंग दिखता है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news