एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने पति के निधन के बाद पहली बार सोशल मीडिया साझा किया है. उन्होंने अपनी और राज की साथ में तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और क्रिकेट जगत तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मंदिरा ने अपने पति राज कौशल (Raj Kaushal) को खो दिया. राज कौशल की हार्ट अटैक से 30 जून को मौत हुई. मंदिरा के लिए ये सब एक बुरे ख्वाब की तरह है. अपने आंसुओं को पोछती, रोती, बिलखती मंदिरा ने अपने पति की अंतिम विदाई की, लेकिन मंदिरा ने हिम्मत नहीं हारी. अब मंदिरा ने पति के निधन के बाद पहला सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने इंस्टग्राम पर पति राज कौशल (Raj Kaushal) के साथ अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके खुशहाल दिनों और अच्छे पलों को दिखा रही हैं. दोनों टेबल पर हाथ में ड्रिंक्स लेकर बैठे नजर आ रहे हैं. मंदिरा और राज दोनों ही तस्वीरों में बहुत खुश लग रहे हैं. मंदिरा ने तस्वीरों के कैप्शन में कोई लंबा चौड़ा पोस्ट नहीं लिखा है. उन्होंने बस एक इमोजी पोस्ट किया है. ये इमोजी टूटे हुए दिल को दर्शा रहा है. मंदिरा ने अपने दिल की बात बस एक इमोजी के माध्यम से बयां कर दी है.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की इस तस्वीर पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्ल खूब कमेंट कर रहे हैं. फैंस मंदिरा को ढांढस बंधा रहे हैं. वहीं उनकी दोस्त मौनी रॉय ने भी तस्वीर पर कमेंट किया है. बता दें, बीते 30 जून को मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति का निधन हुआ था. मंदिरा ने उसके बाद 3 जून की रात में ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल की प्रोफाइल फोटो हटा दी थी. उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीर की जगह एक ब्लैक फोटो लगाई थी.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने पति के लास्ट राइट्स भी खुद ही किए थे. राज कौशल के अंतिम संस्कार की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. तस्वीरों में मंदिरा टूटी हुई नजर आई थीं. मंदिरा पति के जाने से बुरी तरह टूट चुकी हैं. 3 जुलाई को राज कौशल की आत्मा की शांति के लिए प्रेयर सेरेमनी रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: अनुपमा की सौतन काव्या के साथ ही बहू किंजल भी होगी प्रेग्नेंट, वनराज के उड़ेंगे होश
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें