Sanjay Dutt के हेल्थ पर सामने आया मान्यता का बयान, फैंस से की ऐसी रिक्वेस्ट
Advertisement
trendingNow1727427

Sanjay Dutt के हेल्थ पर सामने आया मान्यता का बयान, फैंस से की ऐसी रिक्वेस्ट

संजय दत्त की सेहत को लेकर उनकी पत्नी मान्यता दत्त का स्टेटमेंट आ गया है.

संजय दत्त मान्यता दत्त (File Photo)

नई दिल्ली: संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको थर्ड स्‍टेज का लंग कैंसर है. सूत्रों के मुताबिक वह आज ही इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. संजय दत्त के फैंस इस खबर के बाद से उनके सेहत की सलामती की दुआ मांग रहे हैं, तो वहीं अब उनकी पत्नी मान्यता दत्त का भी स्टेटमेंट आ गया है.

  1. संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं 
  2. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको थर्ड स्‍टेज का लंग कैंसर है
  3. पत्नी मान्यता दत्त का संजय दत्त की हेल्थ को लेकर आया स्टेटमेंट

मान्यता दत्त ने व्यक्त किया है, 'मैं सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने संजू के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं. हमें इस वक्त को पार करने के लिए ताकत और प्रार्थना की जरूरत है. पिछले सालों में परिवार बहुत कठिन समय से गुजरा है, लेकिन मुझे विश्वास है, यह भी गुजर जाएगा. साथ ही, यह संजू के प्रशंसकों से मेरा दिल से अनुरोध है कि वे अटकलों और अनुचित अफवाहों पर विश्वास न करें, बल्कि अपने प्यार, गर्मजोशी और समर्थन से मदद करें. संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है. आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षण करने के लिए चुना है. हम आप सभी से आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा की तरह फिर से विजेता बनकर उभरेंगे. आइए हम इस अवसर का उपयोग प्रकाश और सकारात्मकता फैलाने के लिए करें.'

संजय दत्‍त ने मंगलवार को ही एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्‍होंने कहा, 'मेरे दोस्तों, चिकित्सा उपचार के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वो बिल्कुल भी चिंता ना करें और अनावश्यक अटकलें ना लगाएं. आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.'

इससे पहले आठ अगस्‍त को फिल्म अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद संजय दत्त को  नियमित चेक-अप के लिए भर्ती कराया गया था. उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया लेकिन उनमें संक्रमण सामने नहीं आया. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए लिखा कि वह ‘ठीक’ हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news