नई दिल्ली: बीते सप्ताह यानी 13 दिसंबर को रिलीज हुई रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)'  और 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल (Jumanji : The Next Level)' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. इन्हीं के साथ रिलीज हुई फिल्म 'द बॉडी (The Body)' शुरुआत में ही धीमी नजर आई. इन फिल्मों को रिलीज हुए आज एक हफ्ता बीत चुका है. तो आइए जानते हैं कि पहले सप्ताह में किसने मारी बॉक्स ऑफिस की बाजी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'मर्दानी 2' के लिए यह लगभग 28 करोड़ का सप्ताह रहा, क्योंकि इसका कलेक्शन वर्किंग डेज में भी काफी अच्छा था, खासकर देश भर में रेप की परेशानी को देखते हुए फिल्म ने बुधवार को कुछ ज्यादा ही कमाई की. वहीं दिल्ली एनसीआर में फिल्म की कमाई में गिरावट नजर आई. 



फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 3.75 करोड़, शनिवार को 6.50 करोड़, रविवार को 7.75 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़, मंगलवार को 2.65 करोड़, बुधवार को 2.25 करोड़ रुपए कमाए. वहीं गुरुवार को फिल्म ने 2.10 करोड़ की कमाई करते हुए अपनी बढ़त बनाई. जिसके बाद अब फिल्म की एक हफ्ते में टोटल कमाई 27.85 करोड़ हो चुकी है.



जुमांजी ने मारी बाजी 
'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' का पहला वीकेंड काफी बेहतरीन था. लेकिन इसके बाद हर दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. तब भी फिल्म ने अब तक तकरीबन 34 करोड़ की कमाई दर्ज करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना रुतबा कायम रखा है. इस फिल्म ने 'मर्दानी 2' से तकरीबन 6 करोड़ रुपए का ज्यादा कलेक्शन किया है. 


ये वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें