मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपने बयानों और फैसलों को लेकर आए दिन ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाते हैं और इस बार भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मिलिंद सोमन (Milind Soman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी रियल और रील लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं. लंबे वक्त तक मॉडलिंग और फिल्म जगत में सक्रिय रहे मिलिंद (Milind Soman) अब पर्दे पर कम ही नजर आते हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं.
क्यों हुई मिलिंद की ट्रोलिंग?
मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपने बयानों और फैसलों को लेकर आए दिन ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाते हैं और इस बार भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में अपना सीटी स्कैन करवाया था और इसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस के साथ ये जानकारी साझा की थी. हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसके लिए मिलिंद को ट्रोल कर दिया गया.
दे डाली ये खतरनाक सलाह
मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'बेंगलुरु में सीटी स्कैन हुआ, ब्लॉकेज आदि की जांच की गई. सभी कुछ सामान्य पाया गया. योग्य डॉक्टरों के द्वारा सलाह दी जाती है कि आप अपनी नियमित सीटी स्कैन जांच करवाएं, ये महत्वपूर्ण है, लेकिन स्क्रीनिंग के बीच आप जो करते हैं वह और भी महत्वपूर्ण है.'
कैप्शन में लिखी ये बात
मिलिंद (Milind Soman) ने लिखा, 'भोजन, व्यायाम, नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ ही नियमित रूप से अच्छी आदतें. ये चीजें सुनिश्चित करने में मदद कर सकती हैं कि हर जांच में शरीर की सामान्य कार्यप्रणाली दिखाई दे, चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो'. इसी बयान पर मिलिंद सोमन को ट्रोल किया गया है. कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने मिलिंद की बात का जमकर विरोध किया है. मालूम हो कि CT स्कैन में जिन X-rays का इस्तेमाल किया जाता है उनका शरीर पर बार-बार इस्तेमाल किया जाना कैंसर उत्पन्न कर सकता है.
जमकर हुई ट्रोलिंग
एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, 'प्लीज बिना किसी वजह से CT स्कैन नहीं कराएं. कृपया ऐसी चीजों का मश्वरा मत दीजिए. ये बहुत नुकसानदायक होता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'CT स्कैन नियमित जांच का हिस्सा नहीं है. ये एक महंगी प्रक्रिया है जिसके अपनी तरह के दुष्प्रभाव होते हैं. और ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि जांच किसकी हो रही है.' इसी तरह ढेरों लोगों ने मिलिंद (Milind Soman) को ट्रोल किया है जिनमें से कुछ के कॉमेंट हम आपको यहां पर दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला का एक ऐसा ख्वाब जो चाहकर भी कोई नहीं कर सकेगा पूरा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें