मिलिंद सोमन ने कराया शर्टलेस फोटोशूट, फैंस ने कियारा आडवाणी से की तुलना
Advertisement
trendingNow1715111

मिलिंद सोमन ने कराया शर्टलेस फोटोशूट, फैंस ने कियारा आडवाणी से की तुलना

नए फोटोशूट में मिलिंद सोमन पेड़ों के बीच शर्टलेस अवतार में नजर आ रहे हैं. डब्बू रतनानी के फोटोशूट में कियारा भी टॉपलेस थीं... 

मिलिंद सोमन ने कराया शर्टलेस फोटोशूट, फैंस ने कियारा आडवाणी से की तुलना

नई दिल्ली: सुपरमॉडल, फिटनेस आइकॉन और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) इस दौरान अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से भी लगातार जुड़े हुए हैं. आए दिन मिलिंद ऐसी फोटो और वीडियोज पोस्ट करते हैं कि उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन अब मिलिंद ने अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. जिसके बाद लोग उनकी तुलना कियारा आडवाणी से कर रहे हैं. 

दरअसल बात ये है कि मिलिंद की यह ताजा फोटो उसी अंदाज में नजर आ रही है जिस अंदाज में बीते दिनों कियारा आडवाणी ने डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए पोज किया था. इस फोटोशूट के बाद कई लोगों ने कियारा को कॉपी किया था. लेकिन अब लोग मिलिंद सोमन पर भी कियारा को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

इस नई तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा है, 'हम हर पल थोड़ा-थोड़ा कर ट्रांसफॉर्म होते हैं. समय के अनुसार हमारा शरीर, दिमाग, एटिड्यूडड, सोच बदलती है. जो भी हम सुनते, पढ़ते, खाते, देखते हैं उसका इफेक्ट होता है. माइंडफुलनेस और जागरुकता पल पल में इस परिवर्तन को पहचानने और मार्गदर्शन करने में मदद करते हैं ताकि हम वे लोग बन सकें जो हम बनना चाहते हैं और जिस दुनिया में हम रहना चाहते हैं उसे सकारात्मक बना सकें. खुद से प्यार करो. खुद को प्यार के बीच रखो.'

इस फोटो में जहां मिलिंद खुद को पौधों के पीछे छिपा रहे हैं बिलकुल इसी तरह कियारा ने टॉपलेस पोज देते हुए खुद को पत्तों से छिपाया था. एक यूजर ने मिलिंद की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप भी डब्बू रतानानी का फोटोशूट कर रहे हो क्या सर?' 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

ये भी देखें-

Trending news