मोनी रॉय (Mouni Roy) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. मोनी ने बर्थडे से कुछ घंटे पहले अपनी कई शानदार तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस मोनी रॉय (Mouni Roy) के बहुत चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस ने लोगों को अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय अपने फैंस को सरप्राइज देती रहती हैं. आज यानी 28 अक्टूबर को मोनी रॉय का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें पोस्ट की हैं. मोनी ने ये तस्वीरें एक दिन पहले ही पोस्ट कर दी है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
मोनी रॉय (Mouni Roy) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस को मॉनी का बेहद बोल्ड अवतार खूब भा रहा है. बर्थडे से एक दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्टी मूड में आ गई हैं और पूल में उन्होंने खूब मस्ती की है. इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. मॉनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. किसी में वो पूल के अंदर नजर आ रही हैं तो कई में वो पूल के बार भी पोज दे रही हैं. एक जीआईएफ वीडियो में वो अपनी बेली शेक करती दिख रही हैं.
मोनी रॉय (Mouni Roy) ने इन तस्वीरों और वीडियोज में ब्लैक बिकिनी आउटफिट पहना है. मोनी रॉय का ऐसा बोल्ड बिकिनी अवतार पहली बार देखने को नहीं मिला है. एक्ट्रेस अक्सर ऐसे बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं. वो अक्सर अपनी हसीन तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. लोगों को उनका ये अंदाज खूब भाता भी है.
बता दें, हाल में ही मोनी रॉय (Mouni Roy) का एक गाना लांच हुआ है. गाने के बोल हैं 'दिल गलती कर बैठा है...' लोगों को गाना बहुत पसंद आ रहा है. जुबिन नौटियाल ने ये गाना गाया है. इससे पहले एक्ट्रेस 'बैठे-बैठे' और 'पतली कमरिया' म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. वैसे मोनी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग भी काफी दिनों पहले ही पूरी कर ली थी, जो जल्द ही रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की ये हीरोइन बचपन में लगती थी इतनी क्यूट, अब बन गई बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस हसीना
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें