New Year से पहले कृति सेनन ने महेंद्र सिंह धोनी संग की पार्टी, वायरल Photos में दिखे कई सेलेब्स
Advertisement
trendingNow12037164

New Year से पहले कृति सेनन ने महेंद्र सिंह धोनी संग की पार्टी, वायरल Photos में दिखे कई सेलेब्स

Kriti Sanon-Ms Dhoni: कृति सेनन और उनकी बहन नुपूर सेनन की एमएस धोनी और साक्षी धोनी के साथ पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कृति और एमएस धोनी की पार्टी फोटोज में कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. 

कृति सेनन और एमएस धोनी

Kriti Sanon-MS Dhoni Party Photos: न्यू ईयर के मौके पर कई सेलेब्स की पार्टी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन कृति सेनन और एमएस धोनी की न्यू ईयर से पहले वाली पार्टी फोटोज ने इंटरनेट की सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली है. वायरल फोटोज में एमएस धोनी (MS Dhoni), साक्षी, कृति सेनन (Kriti Sanon), नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन नजर आ रहे हैं. एमएस धोनी संग कृति की फोटोज वायरल होने के बाद फैंस का न्यू ईयर और भी हैप्पी हो गया है. 

एमएस धोनी के साथ सेनन सिस्टर्स ने की पार्टी!

कृति सेनन (Kriti Sanon Photos) की बहन नुपुर सेनन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिंगर स्टेबिन बेन ने दुबई से अपने न्यू ईयर वेकेशन की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की हैं. फोटोज में एम एस धोनी ब्लैक शर्ट और काली पैंट पहने नजर आ रहे हैं. साथ में साक्षी धोनी व्हाइट कलर की ड्रेस पहने बहुत क्यूट लग रही हैं. एमएम धोनी और उनकी वाइफ के साथ नुपुर सेनन ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. तो वहीं कृति सेनन ओरेंज और पर्पल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. स्टेबिन बेन की इंस्टा स्टोरी वाली फोटोज को नुपुर सेनन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर री-शेयर किया है. 

वायरल फोटोज में कई सेलेब्स आ रहे नजर

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) ने एमएस धोनी के साथ अपनी सिंगल फोटो भी शेयर की है. फोटो में एमएस के साथ नुपुर की बॉन्डिंग देख फैंस खूब एक्साइटेड हो रहे हैं. बता दें, एमएस धोनी, वाइफ साक्षी के साथ दुबई में न्यू ईयर वेकेशन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वायरल फोटोज में एमएस धोनी, बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक के साथ भी क्लोज अप पोज देते नजर आ रहे हैं. अब्दु और धोनी की फोटोज पर नेटीजन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

Trending news