कपूर खानदान की बहू बनने से Mumtaz ने साफ-साफ कर दिया था इंकार, ‘ना’ बर्दाश्त नहीं कर पाए थे शम्मी कपूर
Mumtaz in Indian Idol: एक्ट्रेस मुमताज ने अपने दौर में सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया. उस वक्त सुपरस्टार भी उन पर मर मिटे थे और उन्हीं में से एक थे अपने दौर के सुपरहिट हीरो शम्मी कपूर भी.
Trending Photos

Mumtaz and Shammi Kapoor: राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र तक.. एक्ट्रेस मुमताज ने अपने दौर के हर सुपरहिट स्टार के साथ स्क्रीन शेयर और देखते ही देखते वो हर दिल की रानी बन गईं. सिर्फ आम दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार भी उन पर दिल हार बैठे थे और उन्हीं में से एक थे शम्मी कपूर भी. कपूर खानदान के लाडले जिन्होंने अपनी एक्टिंग से स्क्रीन पर खूब जादू चलाया. अपने दौर में शम्मी कपूर ने बेहतरीन फिल्में दीं और उनकी जोड़ी मुमताज के साथ भी खूब जमी. उसी दौरान वो एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे.