सोशल मीडिया पर 'बिग बी' को लेकर उड़ी अफवाहों को नानावती हॉस्पिटल ने किया खारिज
Advertisement
trendingNow1710761

सोशल मीडिया पर 'बिग बी' को लेकर उड़ी अफवाहों को नानावती हॉस्पिटल ने किया खारिज

अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमिताभ बच्‍चन नानावती अस्पताल के स्टाफ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें उड़ने लगीं. लोग कहने लगे कि, अमिताभ बच्चन नानावती हॉस्पिटल के बोर्ड मेंबर यानी बोर्ड के सदस्य हैं.

सोशल मीडिया पर इस अफवाह को खारिज करते हुए हॉस्पिटल की तरफ से कहा गया, 'अमिताभ बच्चन रेडियंट लाइफ केयर या नानावती अस्पताल के साथ किसी सदस्य के तौर पर नहीं जुड़े हैं. कोई भी व्यक्ति जो 65 साल या फिर उससे ज्यादा की उम्र का है वो हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद डॉक्टर्स के परामर्श से खुद को एडमिट कराने का फैसला ले सकता है. ऐसे में अगर कोई बीमार है और इलाज के लिए एडमिट है तो उसका सम्मान करें. कोरोना किसी को भी प्रभावित कर सकता है. बेहतर है सेफ रहें.'

बताते चलें कि, इस वीडियो में अमिताभ बच्चन नानावती अस्पताल के स्टाफ की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ताजा वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि यह अमिताभ बच्चन का कुछ दिनों पहले का वीडियो है, जिसमें वो काफी विनम्र भाव में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर रहे हैं. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news