Entertainment News: जिसने बॉलीवुड के सामने हॉलीवुड को भी कुछ नहीं समझा, जानिए नवाब बानो से निम्मी तक का पूरा सफर
Advertisement
trendingNow1659078

Entertainment News: जिसने बॉलीवुड के सामने हॉलीवुड को भी कुछ नहीं समझा, जानिए नवाब बानो से निम्मी तक का पूरा सफर

अभिनेत्री निम्मी (Nimmi) का बुधवार की शाम यहां मुंबई में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. हिंदी सिनेमा अभिनेत्री निम्मी (Nimmi) को राजकपूर (Raj Kapoor) की पहली खोज माना जाना है. अभिनेत्री निम्मी वह कुछ अरसे से बीमार चल रही थीं.

Entertainment News: जिसने बॉलीवुड के सामने हॉलीवुड को भी कुछ नहीं समझा, जानिए नवाब बानो से निम्मी तक का पूरा सफर

नई दिल्ली: अभिनेत्री निम्मी (Nimmi) का बुधवार की शाम यहां मुंबई में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. हिंदी सिनेमा अभिनेत्री निम्मी (Nimmi) को राजकपूर (Raj Kapoor) की पहली खोज माना जाना है. अभिनेत्री निम्मी वह कुछ अरसे से बीमार चल रही थीं. निम्मी सरला नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया था जहा शाम छह बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. निम्मी के पिता मेरठ के रहने वाले थे और निम्मी का जन्म आगरा में हुआ. वह 87 साल की थीं. आज बॉलीवुड का एक युग का अंत हो गया है.

  1. एक्ट्रेस निम्मी का असली नाम था नवाब बानो
  2. राज कपूर ने स्क्रीन टेस्ट के बाद बांटी थी मिठाई
  3. कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रही हैं निम्मी 

नवाब बानो से निम्मी तक का सफर...
निम्मी और नवाब बानो अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े हुए किस्से लोगों के जेहन में अब तक बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में निम्मी ने बताया था कि उनका नाम नवाब बानो से निम्मी कैसे पड़ा. निमी ने बताया कि जब उन्होंने अपनी फिल्म का पहला शॉट दिया और उसमें वह पास हो गई, उसके बाद सेट पर मिठाइयां बटने लगी, सेलिब्रेशन होने लगा. 

fallback

उन्हें समझ नहीं आया और जब उन्होंने असिस्टेंट से पूछा तो असिस्टेंट ने बताया कि आप इस शॉर्ट में, स्क्रीन टेस्ट में पास हो गई है और उसके बाद ही राज कपूर साहब आए और उन्होंने नवाब बानो को निम्मी नाम दिया. निम्मी ने ये भी बताया कि 'बरसात' के पहले एक फिल्म आई थी 'आग' जिसमें हीरोइन का नाम निम्मी था. यही वजह है उनका नाम निम्मी पड़ गया.

राज कपूर की ऐसे पड़ी थी नजर
10 फरवरी को पैदा हुई नवाब बानो का हिंदी फिल्मों आना भी इत्तेफाक रहा. सेंट्रल स्टूडियो में शूटिंग देखने पहुंची निम्मी को यह नहीं पता था कि आज स्टूडियो में शूटिंग देखने जाना, उन्हें हीरोइन बना देगा. नरगिस दत्त की माताजी के बगल में बैठने, राज कपूर साहब का निम्मी को देखना और निम्मी का स्क्रीन टेस्ट उनकी किस्मत बदल गया. 

fallback

ये हैं यादगार फिल्में
निम्मी ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्म की. उनकी बेहतरीन फिल्मों में सजा, आन, उड़न खटोला, भाई भाई, कुंदन, मेरे महबूब, पूजा के फूल, आकाशदीप, लव एंड गॉड शामिल हैं. निम्मी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हॉलीवुड से 4 फिल्मों के ऑफर आए थे. लेकिन उन्होंने इन्हें ठुकरा दिया था. वजह ये थी कि वे भारत में ही करियर बनाना चाहती थीं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news