महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला के अलावा इन सितारों को महिला आयोग की तरफ से नोटिस जारी हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: महेश भट्ट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनका बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस ने उन्हें तलब किया था, तो अब एक और मामले में बयान दर्ज किए जाने के लिए उन्हें महिला आयोग की तरफ से नोटिस भेजा गया है. जी हां राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), मौनी रॉय के अलावा उर्वशी रौतेला, रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला को कथित तौर पर लड़कियों का शोषण करने वाली मॉडलिंग फर्म को बढ़ावा देने के लिए नोटिस जारी किया है.
Issued a notice to @MaheshNBhatt @UrvashiRautela @eshagupta2811 @rannvijaysingha @Roymouni @princenarula88 for recording of witness statements on a complaint received from Ms @yogitabhayana, Founder @pariforindia, alleging sexual and mental assault on several
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 6, 2020
चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'निर्देश जारी करने के बावजूद आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके साथी ने आयोग के सामने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराई. इन लोगों ने न तो जवाब देने की जहमत उठाई और न ही निर्धारित बैठक में भाग लिया है.'
2. girls by Promoter of IMG Ventures, Mr Sunny Verma and his accomplice. Despite directing to appear before the Commission and intimating the same through all possible modes of communication, these people have neither bothered to respond nor attended the scheduled meeting.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 6, 2020
रेखा शर्मा ने एक के बाद एक इस मामले में कई ट्वीट किए हैं. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग ने इनकी गैर-उपस्थिति को काफी गंभीरता से लिया है. अब ये बैठक 18 अगस्त को 11.30 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है. इन लोगों को एक बार फिर से औपचारिक नोटिस भेजा जाएगा, अगली बार अगर ये अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो हमारी प्रक्रियाओं के अनुसार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
3. NCW has taken serious note of their non-appearance. The meeting has been adjourned to next date, ie, on August 18 at 11.30 AM. You will be sent formal notices again and non-appearance will be followed by action as per our procedures.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 6, 2020
दरअसल सोशल एक्टिविस्ट योगिता भैयाना ने अपनी शिकायत में एक कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि उसने मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने के बहाने कई लड़कियों का यौन शोषण किया और उन्हें ब्लैकमेल भी किया. योगिता ने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया था.
मै नहीं चाहते हुए भी ये बोलने में शर्म आती हैं कि कैसे बॉलीवुड के नामचीन सितारे इस गोरखधंधे वाली कंपनी के लिए प्रोमोशन करते हैं।खुद देखिए और बताइए।मैं @NCWIndia और @sharmarekha से गुजारिश करूंगी को इसको संज्ञान में लेकर जल्दी करवाई करे।सारी रिपोर्ट और तथ्य मैं इनको दूंगी।पार्ट-1 pic.twitter.com/ggibwdznyp
— Yogita Bhayana (@yogitabhayana) July 15, 2020
15 जुलाई 2020 को ये वीडियो पोस्ट किया गया था जिसके बाद एनसीडब्यू ने इसे गंभीरता से लेते हुए अभिनेताओं और फिल्म निर्माता को नोटिस जारी किया जिन्होंने इस कंपनी का प्रचार किया.