Neena Gupta की ऑटोबायोग्राफी में हुआ हैरतंगेज खुलासा, एक्ट्रेस के पास डिलीवरी के लिए नहीं थे पैसे
Advertisement
trendingNow1909615

Neena Gupta की ऑटोबायोग्राफी में हुआ हैरतंगेज खुलासा, एक्ट्रेस के पास डिलीवरी के लिए नहीं थे पैसे

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की ऑटोबायोग्राफी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की बेटी मसाबा (Masaba Gupta) ने बुक के कुछ पेज शेयर किए, जिसमें एक हैरतंगेज खुलासा किया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता  (Neena Gupta) ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' (Sach Kahun To) को रिलीज किया था. इस बायोग्राफी में कुछ ऐसी बातों का खुलासा हुआ, जिसे जानकर लोग दंग रह गए. हाल ही में नीना गुप्ता  (Neena Gupta) की बेटी मसाबा (Masaba Gupta) ने किताब का एक अंश सोशल मीडिया पर शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है. 

आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं नीना

नीना गुप्ता  (Neena Gupta Autobiography) की ऑटोबायोग्राफी को लेकर उनके फैंस के अंदर काफी उत्सुकता है. खासतौर पर उनकी बेटी मसाबा काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हाल ही में मसाबा (Masaba Gupta Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर किताब के कुछ हिस्से शेयर किए हैं, जिसमें  नीना की प्रेगनेंसी और उनकी आर्थिक तंगी का खुलासा किया गया है. 

नीना ने किताब में बयां किया दर्द

नीना  (Neena Gupta Book) की इस किताब के अंश में लिखा है, 'मैं उस समय बहुत परेशान रहने लगी थी जब मेरी डिलीवरी डेट पास आ रही थी, क्योंकि मेरे अकाउंट में पैसे बहुत कम थे. मैं नॉर्मल डिलीवरी ही करवा सकती थी क्योंकि इसका खर्च सिर्फ 2,000 रुपये था. मुझे पता था कि अगर मैंने सी-सेक्शन (ऑपरेशन) करवाया तो मैं मुश्किल में पड़ जाऊंगी, क्यों इसका खर्च लगभग 10,000 रुपये था. खुशकिस्मती से, डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही मेरे अकाउंट में टैक्स रिम्बर्समेंट के 9,000 रुपये आ गए थे और मेरे बैंक अकाउंट में 12,000 रुपये हो गए थे. अच्छा हुआ यह पैसा आ गया, क्योंकि मेरे डॉक्टर ने कहा था कि मुझे सी-सेक्शन ही करवाना पड़ेगा.' इन पैसों के बाद ही नीना बेटी मसाबा को जन्म दे पाईं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

 

मसाब ने मां के लिए लिखा नोट

मसाबा (Masaba Gupta) ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा - 'जब मैं पैदा हुई तो मेरी मां के बैंक खाते में सिर्फ 2000 रुपए थे. वक्त पर आए एक टैक्स रीइंबर्समेंट ने उस अमाउंट को बढ़ा कर 12,000 कर दिया और मैं तो निश्चित रूप से एक सी-सेक्शन वाला बच्चा थी. जब मैंने मां की जीवनी पढ़ी, तो मुझे बहुत सी चीजों के बारे में पता चला और कई मुश्किलों के बारे में भी जिनसे उन्हें गुजरना पड़ा. मैं अपने जीवन के हर एक दिन बहुत मेहनत करती हूं और कभी भी अपने हक की चीज किसी को मारने नहीं देती हूं, सिर्फ यही सुनिश्चित करने के लिए कि मुझे दुनिया में लाने के लिए उन्होंने जो किया, मैं उनका कर्ज चुका सकूं, वो भी ब्याज के साथ.'

नीना और विवियन की बेटी हैं मसाबा

गौरतलब है कि नीना गुप्ता  (Neena Gupta), वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ रिलेशनशिप में थी. मसाबा (Masaba Gupta) इन दोनों की ही बेटी हैं. हालांकि, दोनों रिश्ता लंबे वक्त नहीं चल पाया और इनका ब्रेकअप हो गया. नीना ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की है.  कुछ साल पहले ही नीना ने विवेक मेहरा (Vivek Mehra) से शादी की है.

VIDEO

यह भी पढ़ें- Sonu Sood का  दूधवाला कॉल सुन-सुन कर आया तंग, बोला- 'नहीं झेल सकता'  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news