अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने को लेकर नीना गुप्ता (Neena Gupta) बहुत उत्साहित हैं. कुछ समय पहले ही बच्चन ने नीना गुप्ता की 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' में उनके काम की सराहना की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बधाई हो' फेम नीना गुप्ता (Neena Gupta) फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. यह पहली बार है जब बिग बी और नीना गुप्ता साथ में काम करेंगे.
इसे लेकर नीना का कहना है कि उन्हें अपना रोल बहुत पसंद आया है और वह बिग बी के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. नीना ने कहा, 'जब विकास ने मुझे फिल्म सुनाई तो मैं बहुत खुश हुई. यह कमाल की स्क्रिप्ट है. यहां तक कि रोल भी बहुत खूबसूरती से लिखा गया है और मैं बच्चन साहब के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं.'
कुछ समय पहले ही बच्चन ने नीना गुप्ता की 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' में उनके काम की सराहना की थी.
बता दें कि विकास बहल द्वारा निर्देशित 'गुडबाय' में दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाने वालीं हैं. इस फिल्म का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Dia Mirza शादी के पहले हुईं प्रेग्नेंट, यूजर ने किया ट्रोल तो एक्ट्रेस ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें