Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई में 12 जुलाई को है. इस शाही शादी का सबसे पहला न्योता देने नीता अंबानी काशी विश्ववनाथ मंदिर पहुंचीं. नीता अंबानी ने बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया.
Trending Photos
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है. इस शाही शादी पर देश-विदेश सभी की नजरें टिकी हुई हैं. ये शादी मुंबई में धूम धाम से होगी. जिसका न्योता लेकर मुकेश अंबानी की वाइफ और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी (Nita Ambani) काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचीं. साथ ही अपने बेटे की शादी का निमंत्रण बाबा के चरणों में समर्पित किया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान नीता अंबानी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
पिंक साड़ी में लगी खूबसूरत
इस मौके पर नीता अंबानी पिंक कलर की साड़ी और गले में मोतियों से जड़ा हुआ लंबा हार पहने नजर आईं. इसके साथ ही कान में गोल इयरिंग्स उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं. नीता अंबानी ने इस दौरान मीडिया से बात की और अपने यहां आने की वजह भी बताई और काफी खुश दिखीं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Reliance Foundation Founder and Chairperson, Nita Ambani says, "I offered prayers to lord Shiva. I am feeling very blessed. Today I came here with the invitation for the wedding of Anant and Radhika to offer it to the almighty. I came here after 10 years.… https://t.co/KpZGiAWzvq pic.twitter.com/JY6aqFi7bn
— ANI (@ANI) June 24, 2024
बेटे की शादी का दिया निमंत्रण
नीता अंबानी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. इन्होंने बातचीत में कहा कि वो अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण बाबा को समर्पित करेंगी और उनकी आशीर्वाद लेगीं. बाबा के दर्शन करने के बाद गंगा आरती भी करेंगी. जिसे लेकर वो एक्साइटेड हैं.
मिलिए सोनाक्षी सिन्हा के 'पूरे ससुराल' से, PHOTOS
#WATCH | Reliance Foundation Founder and Chairperson, Nita Ambani attended the Ganga Aarti at Kashi Vishwanath Temple. pic.twitter.com/pCOnqdg40f
— ANI (@ANI) June 24, 2024
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Founder and Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani visits a chaat shop and interacts with locals pic.twitter.com/1QIY4Ha0xs
— ANI (@ANI) June 24, 2024
विश्वनाथ धाम से पुराना लगाव
नीता अंबानी जैसे ही काशी पहुंचीं तो उनके चारों तरफ सुरक्षा का कड़ा घेरा दिखाई दिया. नीता अंबानी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. आपको बता दें, अंबानी परिवार का काशी विश्वनाथ धाम से काफी पुराना लगाव है. अंबानी परिवार कई बार बाबा विश्वनाथ का पूजन करने काशी आ चुका है. यहां तक कि कोकिला बेन भी पूजन करने काशी आ चुकी हैं.
'देखते हैं क्या करते हैं...' शपथ लेते ही कंगना रनौत ने विपक्ष पर कसा तंज
हो चुके दो प्री-वेडिंग फंक्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले उनके अब तक दो प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं. पहला फंक्शन जामनगर में हुआ तो वहीं दूसरी फंक्शन हाल ही में आलीशान क्रूज पर हुआ जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति, उद्योग और विदेश से भी मेहमान शामिल हुए थे.