रियलिटी शो में नोरा फतेही ने किया ऐसा कमरतोड़ डांस, नजर भी नहीं हटा पाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11053569

रियलिटी शो में नोरा फतेही ने किया ऐसा कमरतोड़ डांस, नजर भी नहीं हटा पाएंगे आप

नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब भी अपनी कमरिया हिलाती हैं तो लोगों का कलेजा मुंह को आ जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कमरिया को देखकर हर किसे के मुंह से बस ये निकलता है कमरतोड़ डांस.

नोरा फतेही

नई दिल्ली: नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब भी अपनी कमरिया हिलाती हैं तो लोगों का कलेजा मुंह को आ जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कमरिया को देखकर हर किसे के मुंह से बस ये निकलता है कमरतोड़ डांस. हाल ही में नोरा फतेही ने एक डांस रियलिटी शो में पहुंचकर ऐसी कमरिया हिलाई जिसे देखकर शो में मौजूद लोग भी दंग रह गए. 

  1. नोरा फतेही का कमरतोड़ डांस
  2. कमरिया हिलाकर किया जबरदस्त डांस
  3. पहुंची थीं रियलिटी शो

इंडियाज बेस्ट डांसर 2 

नोरा फतेही बतौर मेहमान 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' शो में पहुंची. इस दौरान नोरा ने सभी के कहने पर डांस करने एक कंटेस्टेंट के साथ स्टेज पर गईं. इस दौरान नोरा ने ऐसा डांस किया कि लोगों की निगाहें उनसे हटना मुश्किल हो गया.

कमरतोड़ किया डांस

वीडियो में आप देखेंगे कि नोरा स्टेज पर गुरु रंधावा के साथ अपने स्टेप्स को मैच कराने की कोशिश करती हैं. इसके बाद वो धीरे-धीरे पूरे जोश में आ जाती हैं. इसके बाद वो अपनी कमरिया को हिलाकर ऐसा डांस करने लगती हैं कि वहां पर मौजूद लोग उनके डांस को देखकर दीवाने हो जाते हैं. वीडियो में नोरा भी डांस करते करते-करते उसमें पूरी तरह से डूबी हुई नजर आईं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

 

नोरा के डांस से मैच करना मुश्किल

इस वीडियो में आप देखेंगे कि नोरा एक गुरु रंधावा के साथ डांस करती हैं. लेकिन वो नोरा के साथ शुरुआत में तो स्टेप्स से स्टेप्स मिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन बाद वो नोरा के स्टेप्स छोड़कर अपने स्टेप्स करने लगते हैं. जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि आखिर नोरा के डांस से मैच कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

इंडियाज बेस्ट डांसर 2 को जज कर रहे ये तीन लोग

'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' शो को मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर जज कर रहे हैं. इसी शो में नोरा मेहमान बनकर गई थीं. आपको बता दें, नोरा फतेही एक्टिंग के अलावा अपने डांस के लिए जानी जाती हैं. कई फिल्मों में उन्होंने डांस नंबर्स किए हैं जो कि लोगों को बहुत पसंद आए थे.

 

यह भी पढ़ें- हॉट ड्रेस पहन उर्वशी रौतेला ने मिरर के सामने किया कुछ ऐसा, फैंस हो गए आउट ऑफ कंट्रोल

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

 

 

 

 

Trending news